मध्य प्रदेश
जबलपुर में PM मोदी का रोड शो : CM मोहन यादव भी सवार
paliwalwani
जबलपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के तहत मध्यप्रदेश के जबलपुर में रोड शो करने पहुंचे है। रोड शो के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी एक हाथ में बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल थामें दिख रहे हैं।
वहीं, दूसरे हाथ से वे जनता का अभिवादन कर रहे हैं। मंत्रों उच्चारण के साथ रोड शो शुरू हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे भी नजर आ रहे हैं।
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं। प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर में कटंगा से रोड शो शुरू किया। रथ पर उनके साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद हैं। डुमना में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वागत पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। उसके बाद भगत सिंह चौराहा के लिए रवाना हो गए। दरअसल, पीएम मोदी जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचे थे।