मध्य प्रदेश

MP Weather Update : प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट, तेज हवा के साथ ओले गिरने की सम्भावना

Paliwalwani
MP Weather Update : प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट, तेज हवा के साथ ओले गिरने की सम्भावना
MP Weather Update : प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट, तेज हवा के साथ ओले गिरने की सम्भावना

भोपाल. मध्यप्रदेश में नौतपा में गर्मी पड़ने की बजाए आंधी और बारिश हो रही है. अब मौसम विभाग ने ग्वालियर चंबल संभाग में अगले 3 दिन तेज हवा और बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान प्रदेश के अन्य जिलों में भी मौसम बदला रहेगा.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले दिन 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. इससे कई जगह पेड़ गिर गए साथ ही शाजापुर जिले में बिजली के तार तक टूट गए. इधर रीवा जिले में बीते रविवार 1 इंच से ज्यादा बारिश हुई है. अब मौसम विभाग ने ग्वालियर चंबल संभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अगले 3 दिन तेज हवा और बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान इंदौर, भोपाल, जबलपुर और उज्जैन में भी खराब मौसम रहने की संभावना है.

मौसम विभाग ने जताई इन जिलों में ओले गिरने की संभावना

मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक गुना और श्योपुर जिले में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही भोपाल, उज्जैन, नर्मदा पुरम, रीवा, मंडला और सिवनी में तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल प्रदेश और इराक पाकिस्तान के ऊपर ट्रफ लाइन के रूप में सक्रिय हुआ है. इससे चक्रवाती घेरा राजस्थान और मध्यप्रदेश पर भी सक्रिय है.

बदले मौसम से कम हुआ तापमान

मौसम के मिजाज में बदलाव से प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर समेत कई शहरों का तापमान कम हो गया है. सोमवार को सीधी खरगोन में पारा 40 डिग्री से ज्यादा रहा. इसके अलावा जबलपुर में 37.3 डिग्री सेल्सियस, भोपाल में 36.7, इंदौर में 35.0 तो ग्वालियर में 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही अब मौसम विभाग ने ग्वालियर चंबल संभाग में अगले 3 दिन तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News