मध्य प्रदेश

MP UPDATE : 1 सितंबर से खुलेंगे 6ठी से 12वी तक स्कूल, 50 फीसदी उपस्थिति के साथ लगेंगी कक्षाएं

Paliwalwani
MP UPDATE : 1 सितंबर से खुलेंगे 6ठी से 12वी तक स्कूल, 50 फीसदी उपस्थिति के साथ लगेंगी कक्षाएं
MP UPDATE : 1 सितंबर से खुलेंगे 6ठी से 12वी तक स्कूल, 50 फीसदी उपस्थिति के साथ लगेंगी कक्षाएं

मध्यप्रदेश । मध्यप्रदेश में सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में 1 सितंबर से कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। 50% विद्यार्थियों की उपस्थिति में कक्षाओं को प्रारंभ किया जाएगा। ये फैसला शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक में लिया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मध्य प्रदेश के शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति और कक्षाओं का संचालन करने के संबंध में बैठक हुई। सीएम निवास पर हुई बैठक में स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्कूल खोलने को लेकर चर्चा हुई। इसके बाद निर्णय लिया गया कि 1 सितंबर से 50% विद्यार्थियों की उपस्थिति में कक्षा 6वीं से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। बैठक में कक्षा छठवीं से 12वीं के संबंध में विचार किया गया और कोविड 19 प्रोटोकॉल के सख्त पालन के साथ कक्षाएँ प्रारंभ करने के बारे में सहमति हुई। इस दौरान अभिभावकों की सहमति और कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य रहेगा। वहीं कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं के बारे में सितंबर के पहले सप्ताह के बाद निर्णय लिया जाएगा।

बता दें कि प्रदेश में 15 जून से अकादमिक सत्र 2021 प्रारंभ हो चुका है। नामांकन का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। गत वर्ष की तरह इस सत्र में भी ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन हुआ है। टेलीविजन, रेडियो और स्मार्ट फोन के माध्यम से शैक्षणिक सामग्री प्रसारित की गई। शालाओं के संचालन के लिए जो अनिवार्य बिंदु निर्धारित किए गए हैं, उनमें शालाओं में कार्यरत समस्त स्टाफ को टीके का कम से कम एक डोज लगा हो, यह आवश्यक है। स्कूलों में राज्य स्तर से जारी कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा। शालाओं में कक्षावार नियत दिवस के अलावा अन्य दिवसों में ऑनलाइन कक्षाएँ पूर्व के अनुसार संचालित करने की व्यवस्था भी रहेगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News