मध्य प्रदेश

मजदूर को मकान की खुदाई में मिले ब्रिटिश कालीन चांदी के सिक्के

Paliwalwani
मजदूर को मकान की खुदाई में मिले ब्रिटिश कालीन चांदी के सिक्के
मजदूर को मकान की खुदाई में मिले ब्रिटिश कालीन चांदी के सिक्के

दमोह :

मध्य प्रदेश में ब्रिटिश कालीन 240 चांदी के सिक्के मिले हैं. बताया जा रहा है कि सिक्के 136 साल पुराने हैं. दमोह में खुदाई के दौरान सिक्के मिलने की घटना बड़ी रोचक है. मंगलवार को उपाध्याय परिवार के मकान में गड्डा खोदने का काम हल्ले अहिरवार नामक एक मजदूर कर रहा था. गड्ढा खोदते समय उसकी नजर एक मटके पर पड़ी. मटके में चांदी के सिक्के मजदूर की देख आंखें फटी की फटी रह गईं. सिक्कों को घर ले जाने के बाद रात भर मजदूर को नींद नहीं आई. पकड़े जाने के डर से पूरी रात सो नहीं सका.

सुबह होते ही सारे सिक्कों को पुलिस के हवाले करने का फैसला किया. हल्ले अहिरवार ने कोतवाली प्रभारी को सुबह में ब्रिटिश कालीन लगभग 240 चांदी के सिक्के सौंप दिये. मकान मालिक मीनाक्षी उपाध्याय ने एबीपी न्यूज को बताया कि चांदी के सिक्के घर से निकलने की जानकारी नहीं है. उन्होंने माना कि जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से पता चली. मजदूर ने बताया कि मकान में कॉलम की खुदाई के दौरान एक मटका दिखाई दिया. मटका चांदी के सिक्कों से भरा था.

ब्रिटिश कालीन सिक्के रानी विक्टोरिया की छपाई

चांदी के सिक्के लेकर घर चला गया. बाद में मुझे लगा कि सिक्के अपने पास नहीं रखना चाहिए. इसलिए कोतवाली पहुंचकर चांदी के सिक्कों को प्रभारी को दे दिया. सूत्रों के अनुसार ब्रिटिश कालीन सिक्के रानी विक्टोरिया की छपाई वाले बताए जा रहे हैं. दमोह पुलिस जानकारी जुटाने का काम कर रही है.

थाना प्रभारी विजय राजपूत का कहना है कि बड़ा पूरा क्षेत्र निवासी हल्ले अहिरवार ने खुदाई में प्राप्त सिक्कों को बुधवार के दिन सुबह आकर सौंप दिया है. हल्ले अहिरवार मजदूरी का काम करता है. पुलिस जगह का निरीक्षण कर रही है.

मकान मालिक को नहीं लगी भनक

लेबर को सिक्के मिलने के संबंध में मकान मालिक मीनाक्षी उपाध्याय का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि खुदाई के दौरान लेबर को चांदी के सिक्के मिले हैं। जिनके वह अपने घर ले गया और बाद में पुलिस को सौंप दिया। उन्हें इस बात की भनक ही नहीं लगी कि निर्माण के लिए खुदाई के दौरान लेबर को ब्रिटिशकालीन सिक्के मटके में मिले हैं। वहीं लोगों का कहना है कि घर काफी पुराना है। यहां से चांदी के सिक्के मिले हैं। यदि यहां और खुदाई की जाए तो और भी धन मिलने की संभावना है। यहां परिसर में एक मंदिर भी बना हुआ है। वहीं पर कालम बनाकर स्लैप डालने की व्यवस्था के दौरान सिक्के मिले।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News