मध्य प्रदेश
विश्व के मैनेजमेंट गुरू हनुमान जी के साथ हमारा 11 साल के उम्र से उठना-बैठना : बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री
Paliwalwani
बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर आजकल मीडिया वाले ज्यादा मेहरबानी दिखाते हुए...कहीं ना कहीं धार्मिक आस्था पर भी चोट पहुंचा रहे हैं. कहीं प्रकार के आरोपों की झड़ी लगा रखी हैं, मीडिया भी हिन्दुओं पर लगातार आरोप लगता रहा हैं, यहीं आरोप अगर अन्य धार्मिक आस्था वालों पर अंध विश्वास फैलाने का आरोप लगाने की हिम्मत नहीं दिखते हो... आखिरकार हिंदुओं पर ही क्यों आरोप लगा रहो.
शनिवार को एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री से इंटरव्यू करने वाले पत्रकार ने पूछा कि आपकी इतने शक्तिशाली लोगों के साथ तस्वीर दिखती है। कई बडे़ नेता आपके सामने सिर झुकाते हैं। पत्रकार ने आखिर में कहा कि इन तस्वीरों को देख कर लगता है कि आपका शक्तिशाली लोगों के साथ उठना-बैठना हो गया है। पत्रकार के इस सवाल का जवाब देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमारा पहले ही शक्तिशाली श्री हनुमान जी के साथ है। शास्त्री ने कहा पूरे विश्व के मैनेजमेंट गुरू भगवान हनुमान के साथ हमारा ग्यारह साल के उम्र से उठना-बैठना है।
-
दरबार में हाजिरी लगाते और बड़े-बड़े नेता झुकाते हैं सिर
बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भक्तों की संख्या बहुत ज्यादा है। बाबा की कथा सुनने के लिए अच्छी संख्या में लोग इकठ्ठा होते हैं। बाबा के भक्तों की सूची में की बड़े नेताओं के नाम भी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर घूमती तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बाबा के सामने देश के सड़क एवं राजपरिवहन मंत्री नितिन गडकरी से लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में उप मुख्यमंत्री देवंद्र फणनवीस भी उनके दरबार में हाजिरी लगाते और अपना सिर झुकाते दिख जाते हैं। दिल्ली भाजपा के नेता मनोज तिवारी को भी बाबा के दरबार में देखा जा चुका है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी एक कार्यक्रम के दौरान बागेश्वर वाला बाबा की खूब प्रशंसा की थी।
-
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप
बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भक्तों की संख्या बहुत ज्यादा है। बाबा की कथा सुनने के लिए अच्छी संख्या में लोग इकठ्ठा होते हैं। बाबा के भक्तों की सूची में की बड़े नेताओं के नाम भी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर घूमती तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बाबा के सामने देश के सड़क एवं राजपरिवहन मंत्री नितिन गडकरी से लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में उप मुख्यमंत्री देवंद्र फणनवीस भी उनके दरबार में हाजिरी लगाते और अपना सिर झुकाते दिख जाते हैं। दिल्ली भाजपा के नेता मनोज तिवारी को भी बाबा के दरबार में देखा जा चुका है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी एक कार्यक्रम के दौरान बागेश्वर वाला बाबा की खूब प्रशंसा की थी।
-
अमर्यादित भाषा को लेकर भी लोग सवाल उठाते रहते
बागेश्वर वाले बाबा पर अंधविश्वास फैलाने के आरोपों के साथ-साथ उनकी अमर्यादित भाषा को लेकर भी लोग सवाल उठाते रहते हैं। नागपुर से कथा छोड़ कर भाग आने के आरोपों के बाद मीडिया के सामने दी गई उनकी प्रतिक्रिया में कई बार अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया था। इसके बाद लोगों ने सवाल करना शुरू कर दिया कि क्या किसी साधू-संत की भाषा इस तरह की होनी चाहिए।