मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश ट्रांस्को में आयोजित हुआ ऊर्जा संरक्षण सप्ताह : विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण के बारे में जागरूक करने चलाया गया अभियान
Paliwalwaniजबलपुर : मध्यप्रदेश ट्रांस्को द्वारा मनाये जा रहे राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आज समापन हुआ। इस बार मध्यप्रदेश ट्रांस्को ने अनुपम पहल करते हुए विद्यार्थियों में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए और स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों में विद्युत की बचत डालने की आदत डालने के लिए प्रेरित किया। अभियान के समापन पर रामपुर स्थित मध्यप्रदेश विद्युत महिला मंडल द्वारा संचालित बालक मंदिर हॉयर सेकेण्डरी स्कूल एवं एकीकृत शासकीय हाई स्कूल रामपुर में विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण के बारे में जागरूक करने कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी की कार्यपालन अभियंता श्रीमति क्षमा शुक्ला ने दोनो स्कूलों में विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ को बिजली बचत की महत्ता बताते हुये कहा कि बिजली की बचत न केवल आर्थिक बचत है बल्कि यह राष्ट्रीय कर्तव्य से भी जुड़ा हुआ है इसलिए बिजली की बचत देशहित में भी महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होने विद्यार्थियों एवं स्टाफ को ऊर्जा साक्षरता अभियान से जुडने, प्रतिदिन कम से कम 01 यूनिट बिजली की बचत करने, अपने आसपास के लोगो को ऊर्जा की बचत करने एवं अक्षय ऊर्जा का उपयोग करने के लिये शपथ दिलवाई ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा नाटय मंचन कर विद्यार्थियों को सरल भाषा में ऊर्जा संरक्षण के महत्व के विषय में बताया गया, जिसे सभी विद्यार्थियों ने उत्सुकता के साथ देखा और अच्छे से समझा भी। मध्यप्रदेश विद्युत महिला मंडल द्वारा संचालित बालक मंदिर हॉयर सेकेण्डरी स्कूल की प्राचार्या श्रीमति सरोज श्रीवास्तव ने बताया कि बालक मंदिर स्कूल ऊर्जा संरक्षित करने के मामले में पहले से ही सक्रिय है। स्कूल में हर सेक्शन मानीटर यह सुनिश्चित करते है कि बिजली का उपयोग जरूरत पडने पर ही किया जाये। एकीकृत शासकीय हाई स्कूल रामपुर के प्राचार्य एवं शिक्षा अधिकारी श्री श्रीकिशन रायखेड़े ने कहा कि यद्यपि स्कूल में पहले से ही बिजली की बचत के तरीके अपनाये जाते है पर इस कार्यक्रम के बाद उन्हे स्कूल में सोलर पैनल लगाने की प्रेरणा मिली है और वह इसे शीघ्र ही स्थापित करने के लिये वो भरसक प्रयास करेंगे।
नाटय मंचन के तुरंत बाद विद्यार्थियों ने नाटिका के द्वारा जो सीखा उसे स्पष्टता के साथ मंच पर बताया तथा आश्वस्त किया की जो बातें ऊर्जा संरक्षण के विषय में बताई गई है उसे सभी याद रखेंगे और अपने अपने घरों एवं आसपास में इसका पालन करने के लिये भी सभी को प्रेरित करेंगे ताकि भविष्य के लिये ऊर्जा संरक्षित की जा सके। सभी विद्यार्थियों ने इस बात की भी शपथ ली कि क्लास रूम में अनावश्यक बिजली या पंखे का उपयोग नही करेंगे।