मध्य प्रदेश

कोरोना अपडेट : माँ बिजासन देवी धाम सलकनपुर कल से 9 दिन तक बंद

Sunil Paliwal-Anil Bagora
कोरोना अपडेट : माँ बिजासन देवी धाम सलकनपुर कल से 9 दिन तक बंद
कोरोना अपडेट : माँ बिजासन देवी धाम सलकनपुर कल से 9 दिन तक बंद

सलकनपुर : मंदिर समिति माँ बिजसान देवी धाम सलकनपुर के माध्यम से बताया कि वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए माँ बिजासन देवी धाम सलकनपुर मंदिर (विंध्यवासिनी विजयासन देवी मंदिर सलकनपुर) के पट दिनांक 13 से 21 अप्रैल 2021 तक बंद करने का निर्णय लिया. बंद के दौरान पूजारियों के द्वारा पूजा-अर्चना, आरती, श्रृंगार आदि मंदिर में निरंतर श्रद्वापूर्वक चलता रहेगा. समस्त श्रद्वालुओं से निवेदन है कि मंदिर बंद होने से उक्त अवधि में आम दर्शनार्थियों के लिए दर्शन लाभ संभव नहीं हो पायेंगे. 

● सिद्धपीठ देवी “दुर्गा” रेहटी 

यह बहुत प्राचीन मंदिर है, विंध्यवासनी बीजासन देवी का यह पवित्र सिद्धपीठ देवी “दुर्गा” रेहटी तहसील मुख्यालय के पास सलकनपुर गाँव में एक 800 फुट ऊँची पहाड़ी पर है, यह भोपाल से 70 किमी की दुरी पर स्थित है. मंदिर तक पहुंचने के लिए पैदल मार्ग तथा सीढ़ियां मार्ग भी है. जिसमे 1000 से ज्यादा सीढ़ियां हैं. यहाँ रोपवे की सुविधा भी नागरिको के लिए उपलब्ध हैं. मंदिर का रख रखाव सलकनपुर ट्रस्ट द्वारा किया जाता हैं.

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora..✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News