मध्य प्रदेश

पंडित प्रदीप मिश्रा और बागेश्वर धाम को धर्म की दुकान वाले विवादित बयान पर पलटे कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा

Paliwalwani
पंडित प्रदीप मिश्रा और बागेश्वर धाम को धर्म की दुकान वाले विवादित बयान पर पलटे कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा
पंडित प्रदीप मिश्रा और बागेश्वर धाम को धर्म की दुकान वाले विवादित बयान पर पलटे कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा

मध्यप्रदेश. पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा और बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर सोमवार सुबह एक बयान दिया और बाद में वे विरोध के चलते उससे पलट गए। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा इन दोनों के प्रति में बेहद श्रद्धा रखता हूं मेरे बयान के दौरान शब्दों का संयोजन सही नहीं था। सज्जन सिंह वर्मा का यह बयान सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है और लोग इसे बागेश्वर धाम और प्रदीप मिश्रा का अपमान बता रहे हैं।

विवादित बयान में क्या कहा

देवास की सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के गांव जिरवाय में भागवत कथा चल रही है। सज्जन सिंह वर्मा यहीं से विधायक भी हैं। उन्होंने यहां मंच से कहा कि धर्म की भी अब दुकानें खुल गई हैं। पहले छोटी दुकानें होती थी, अब बड़ा जनरल स्टोर खुल गया। धीरेंद्र शास्त्री बाबा बागेश्वर धाम वाला और एक सीहोर वाले प्रदीप मिश्रा ने बड़ी दुकानें खोल ली हैं।

कथा मंच से दिया बयान, तो कथावाचक ने लिया ये संकल्‍प

कथावाचक पंडित रामकृष्ण उपाध्याय ने शनिवार को मंच से कहा कि वह अपने मन की पीड़ा जाहिर करना चाहते हैं। जिस तरह से संत का अपमान हुआ हैं, अंतरराष्ट्रीय स्तर के वह संत हैं, क्योंकि में उस समय व्यासपीठ पर बैठा हुआ था तो मेरी भी जवाबदारी बनती हैंउ मैंने भी पाप किया हैं।

अब माफी में क्या कहा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि "मैं संत कथावाचक श्रीराम कृष्ण उपाध्याय जी के आदेश से उनकी प्रेरणा से और उनके धर्म मंच से कहे शब्दों के लिए खेद व्यक्त करता हूं और माफी चाहता हूं। मैं अपने शब्दों को सही तरीके से संयोजन नहीं कर पाया और उनके प्रति माफी चाहता हूं। मैं अपनी अगाध श्रद्धा कुबेश्वर धाम के पीठाधीश्वर प्रदीप मिश्रा जी और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री जी के प्रति रखता हूं। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News