मध्य प्रदेश
जबलपुर में 25 मार्च से महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भागवत कथा
sunil paliwal-Anil paliwalजबलपुर :
बागेश्वरधाम सरकार के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की बहुप्रतीक्षित भागवत कथा (Bhagwat Katha) शनिवार 25 मार्च से होने जा रही है. कथा की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. कथा से पहले शुक्रवार 24 मार्च को पांच किमी लंबी कलश यात्रा (Kalash Yatra) निकालने का दावा किया जा रहा है.
इस आयोजन के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग जबलपुर से लेकर राजधानी भोपाल (Bhopal) तक में लगाए गए हैं. यह कथा 25 से 31 मार्च तक पनागर (Panagar) तहसील में होगी. कथा को लेकर भक्तों में भी उत्साह है. इसमें मध्य प्रदेश के साथ आसपास के राज्यों से भी लोगों के जुटने का अनुमान है.
जबलपुर में कथा की व्यवस्था से जुड़े रोहित तिवारी के मुताबिक बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के लिए कथा पंडाल 25 एकड़ में बनाया जा रहा है. 16 एकड़ भूमि में विशाल भंडारा होगा. इसके साथ ही 30 एकड़ भूमि में अलग-अलग 25 स्थानों पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था बनाई जा रही है. पार्किंग से कथा स्थल तक लाने के लिए सवा सौ से ज्यादा ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक भक्त की हर सुविधा का ध्यान में रखते हुए योजना बनाई जा रही है.
दावा किया जा रहा है कि बागेश्वर धाम सरकार के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यह कथा सर्वदलीय है. इसमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के लोग सहभागी बने हैं. कथा में प्रतिदिन 4 से 5 लाख लोगों के आने का अनुमान है. इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं. कथा स्थल की चारों दिशाओं में पार्किंग की व्यवस्था है. लोगों को पार्किंग स्थल से कथा स्थल तक लाने के लिए ई रिक्शा चलाए जाएंगे.
इसके अलावा प्रतिदिन करीब एक लाख लोगों का भंडारा होगा. भंडारा सुबह दस बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा. इस आयोजन में प्रशासन भी भरपूर सहयोग कर रहा है. इतना ही नहीं कथा स्थल के आसपास मोबाइल के अतिरिक्त टावर भी लगाए जा रहे हैं, ताकि किसी इमरजेंसी में नेटवर्क की समस्या न आए.