मध्य प्रदेश

मां नवचंडी मेले में कहो ना प्यार है, गाने पर सिर्फ 5 मिनट डांस कर भावनाओं से खेल गई अभिनेत्री अमीषा पटेल : लिखित में हुई शिकायत

Paliwalwani
मां नवचंडी मेले में कहो ना प्यार है, गाने पर सिर्फ 5 मिनट डांस कर भावनाओं से खेल गई अभिनेत्री अमीषा पटेल : लिखित में हुई शिकायत
मां नवचंडी मेले में कहो ना प्यार है, गाने पर सिर्फ 5 मिनट डांस कर भावनाओं से खेल गई अभिनेत्री अमीषा पटेल : लिखित में हुई शिकायत

खंडवा : बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ खंडवा के समाजसेवी सुनील जैन ने कोतवाली थाने में एक शिकायती आवेदन सौंपा है. जिसमें अभिनेत्री पर शहरवासियों की भावना को आहत करने का आरोप लगाया है. खंडवा के मां नवचंडी मेले में शनिवार रात अमीषा पटेल पहुंचीं थी. जहां उन्होंने पैसे लेने के बाद भी सिर्फ 5 मिनट डांस कर चलीं गई.

खंडवा के नवचंडी ग्राउंड पर हर साल नवचंडी महोत्सव में बॉलीवुड की किसी भी शख्सियत को आमंत्रित किया जाता है, जो अपने कला के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करते हैं. पिछले 2 साल से कोरोना संक्रमण के कारण नवचंडी महोत्सव आयोजित नहीं हो रहा था. लेकिन कोरोना संक्रमण के कम होने के बाद एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन शनिवार रात्रि को नवचंडी ग्राउंड पर आयोजित किया गया था. जिसमें फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल को आमंत्रित किया गया था.

अमीषा पटेल को इसके लिए बकायदा राशि देकर शर्तों के साथ बुलाया गया था. शनिवार रात्रि को अमीषा पटेल खंडवा आई, स्टेज पर चढ़कर करीब 5 से 10 मिनट “कहो ना प्यार है” गाने पर डांस कर वापस से मुंबई लौट गई. पूरे शहरवासी रात भर उस कार्यक्रम में अमीषा पटेल का इंतजार करते रहे. दर्शकों में इसे लेकर भारी नाराजगी भी देखी गई. लोगों को उम्मीद थी कि गदर गर्ल स्टेज पर आकर खास परफॉर्मेंस करेंगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इससे आहत खंडवा के समाजसेवी सुनील जैन ने रविवार को कोतवाली थाना पहुंचकर थाने में एक शिकायत आवेदन थाना प्रभारी को दिया. जिसमें उन्होंने अमीषा पटेल के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज करने की मांग है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News