Wednesday, 23 July 2025

मध्य प्रदेश

ATM में कैश जमा करने पहुंची टीम पर फायरिंग कर दिनदहाड़े लुटे 40 लाख, एक की मौत

Paliwalwani
ATM में कैश जमा करने पहुंची टीम पर फायरिंग कर दिनदहाड़े लुटे 40 लाख, एक की मौत
ATM में कैश जमा करने पहुंची टीम पर फायरिंग कर दिनदहाड़े लुटे 40 लाख, एक की मौत

जबलपुर। शहर के भीड़भाड़ वाले तिलहरी इलाके में शुक्रवार को दोपहर में एटीएम के गार्ड पर फायरिंग कर 40 लाख कैश लूटने का मामला आया है। फायरिंग में दो लोगों को गोली लगी है, जबकि एक गार्ड की मौत होने की भी खबर है। क्षेत्र में दहशत फैल गई।

गोरा बाजार थाना क्षेत्र के तिलहरी में स्टेट बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एटीएम है। शुक्रवार को कैश जमा करने पहुंची टीम पर अचानक कुछ अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। बैंक कर्मचारी कुछ समझ पाते जब तक बदमाश रुपयों से भरी पेटी ले उड़े। घायल सुरक्षाकर्मियों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां एक गार्ड ने दम तोड़ दिया। दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। इधर, पुलिस ने शहर के नाकेबंदी कर बदमाशों की सर्चिंग शुरू कर दी है।

गोरा बाजार पुलिस ने बताया कि तिलहरी में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एटीएम है। एटीएम एक दीवार की आड़ में है। यहां दोपहर में कैश वैन में सवार कर्मचारी एटीएम में रुपए भरने के लिए पहुंचे थे। इसी बीच कुछ बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। कैश वैन के 2 लोगों को गोली लगी है। वैन में सवार राजबहादुर सिंह, श्रीयांस ताम्रकार, राजबहादुर पटेल,अमिताभ यादव ड्राइवर सवार थे। इनमें से राजबहादुर पटेल की मौत हो गई। रुपयों से भरी वैन एटीएम में पैसा भरने के लिए आई थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश हाथों में कट्टा लेकर बैंक परिसर में दाखिल होते हैं इसके बाद रुपयों से भरी पेटी लेकर दौड़ने लगते हैं। गार्ड उन्हें रोकता है तो वह गार्ड पर फायरिंग कर देते हैं। इस बीच गार्ड जमीन पर गिरकर तड़पने लगता है। पुलिस सीसीटीवी फुटेड के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। पूरे शहर में नाकाबंदी करा दी गई है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News