जोधपुर
पालीवाल परिक्रमा : पालीवाल नवयुवक मंडल द्वारा धर्मशाला का शुभारंभ
मुकेश पालीवालकाकेलाव। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2021 के शुभ अवसर पर पालीवाल समाज 60 खेङा के पालीवाल नवयुवक मंडल बडाबास काकेलाव द्वारा नवनिर्मित निर्माधधीन धर्मशाला का शुभारंभ समाजजनों के द्वारा किया गया। सभी ने इस अवसर पर कहा कि वास्तव में मांग के अनुसार आधुनिक धर्मशाला का निर्माण कर टीम ने बहुत ही उत्कृष्ट काम किया। इस मौके पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम भी आयोजित किया। युवा अध्यक्ष चुन्नीलाल जसु एवं युवा साथियों के सानिध्य में वरिष्ठजनों का अतिथि स्वरूप सम्मान किया गया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- मुकेश पालीवाल...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406