जोधपुर
पालीवाल समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता में लावा की टीम ने सातवीं बार ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
Paliwalwaniजोधपुर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 36 खेड़ा लाठी-चाचा-मावा (एलसीएफ) के तत्वावधान में आयोजित 17 वीं पालीवाल समाज क्रिकेट प्रतियोगिता मावा गांव में हर्षोउत्साह के साथ संपन्न हुई. प्रतियोगित में एक अच्छी बात यहां रही कि युवाओं जहां जोश था वहीं खेलप्रेमी में खासा उत्साह देखा गया.
क्रिकेट प्रतियोगिता में 18 टीमों ने उत्साह पूर्वक टीम ने भाग लिया. जिसमें लावा ग्राम विजेता और बाप ग्राम. उपविजेता रही. चार दिवसीय प्रतियोगिता के अंतर्गत लावा ग्राम. की टीम के विजेता बनने पर खेल प्रेमियों में जयघोष का उत्साह सुनाई दिया. इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज बाप ग्राम. के शांतिलाल को मिला. निर्णायक, स्कॉरर एवं विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मंचासीन अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया.
मुख्य अतिथि श्री रणवीरसिंह सीईओ सीबीएसएफ पोकरण थे. कार्यक्रम अध्यक्षता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी सेवानिवृत्त चुन्नीलाल द्वारा की गई. इस अवसर पर समस्त मंचासीन अतिथियों ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को प्रतीक चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम के अंत में श्री नारायण मावा द्वारा आभार व्यक्त किया. संचालन श्री जगदीशप्रसाद पालीवाल ने किया.