जोधपुर

FRAUD : 2 लाख लेकर 2 बच्चो की माँ से करवा दी शादी...

Paliwalwani
FRAUD : 2 लाख लेकर 2 बच्चो की माँ से करवा दी शादी...
FRAUD : 2 लाख लेकर 2 बच्चो की माँ से करवा दी शादी...

जोधपुर से एक युवक की दो बच्चों की मां से शादी करवा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दलाल ने शादीशुदा महिला से युवक की शादी करवा दी। सुहागरात के बाद अगले दिन सुबह जब महिला घर जाने की जिद करने लगी तो पूरा खेल सामने आया। यहां तक की युवती ने घर नहीं जाने देने पर सुसाइड करने की धमकी दे डाली।

 

महामंदिर निवासी प्रदीप दवे की मां ने अपने बालोतरा निवासी रिश्तेदार से बेटे की शादी की चिंता जताई। इस पर किसी ने बालोतरा निवासी दलाल कैलाश दवे के बारे में जानकारी मिली। कैलाश ने प्रवीण सहित उसके परिवार को झांसे में लिया और 2 लाख रुपए में शादी करवाने की बात कही। इस पर उसका परिवार मान गया। साथ ही शादी में आने वाला खर्च अलग से लेने की बात कही और महिला के मोबाइल पर फोटो भेजे। इसके बाद प्रदीप और उसके माता-पिता अन्य रिश्तेदार जोधपुर से दिल्ली होकर मेरठ पहुंचे।

मेरठ में अधिवक्ता मोहम्मद खालिद के चेंबर में शादी के लिए ले गए। वहां एक वकील ने कोविड का हवाला देते हुए वहीं पर मांग भरवाकर और मंगलसूत्र पहनाकर शादी कर दी और डॉक्युमेंट भी तैयार कर दिए। इसके बाद परिवार जोधपुर आया, जहां युवक और दुल्हन दोनों एक रात होटल में रुके। अगले दिन सुबह महिला ने बताया कि वह तो दो बच्चों की मां है और उसे घर जाना है। इसके बाद वह घर जाने की जिद करने लगी और नहीं भेजने पर सुसाइड की धमकी दी।

 

वकील के चैंबर में ही करवा दी शादी ​​​​​​शादी की पूरी रस्में वकील के ऑफिस में ही हुई। 11 हजार रुपए लेकर प्रदीप और उसके परिवार को जोधपुर के लिए रवाना कर दिया। यहां एक रात रुकने के बाद महिला नाटक करने लगी तो प्रदीप ने अपने मां-बाप को यह बात बताई। इसके बाद कैलाश दवे से बात करने पर 2 लाख रुपए वापस देने और महिला को अपने साथ भेजने की बात कहीं। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News