जोधपुर

सामाजिक समरसता मंच व पालीवाल नवयुवक मंडल जोधपुर संभाग के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का समापन

paliwalwani.com
सामाजिक समरसता मंच व पालीवाल नवयुवक मंडल जोधपुर संभाग के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का समापन
सामाजिक समरसता मंच व पालीवाल नवयुवक मंडल जोधपुर संभाग के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का समापन

जोधपुर। (अशोक पालीवाल...) सामाजिक समरसता मंच व पालीवाल नवयुवक मंडल जोधपुर संभाग द्वारा जोधपुर स्थित देवदर्शन गेस्ट हाउस पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। मंच कार्यकारी अध्यक्ष नथमल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि शिविर में 55 युवाओं ने कोविड-19 कोरोना महामारी के तहत शासन गाइड लाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिग के तहत के रक्तदान किया। कार्यक्रम संयोजक श्री भगवान सिंह सुरपुरा ने कहा कि रक्तदान शिविर में महात्मा गांधी अस्पताल ब्लड बैंक व अंम्बका ब्लड बैंक द्वारा सराहनीय सेवाएं दी गई। इस दौरान शिविर में पूर्व केंद्रीय मंत्री व पाली सांसद पीपी चिउधारी ने रक्तदाताओं का उत्साह बढाते हुए कहा कि रक्तदान करने से एक व्यक्ति को नई जिंदगी मिलती हैं। जोधपुर नगर निगम दक्षिण महापौर वनिता सेठ ने कहा कि रक्तदान-महादान हैं। रक्तदान करने वाले युवा रक्तदाता ही नही बल्कि एक जीवनदाता की भूमिका निभाते हैं। शिविर संयोजक छगन पालीवाल, भगराज पटेल ने कहा कि रक्तदान शिविर में मदन पालीवाल, महेश पालीवाल, श्रीकांत पारीक, भगाराम पटेल, सवाई मेघवाल, राम मेघवाल, नंदलाल जीनगर, उमेद सिंह, हरीश पालीवाल सरपंच भगवानसिंह सुरपुरा सहित कई समाजसेवियों ने रक्तदान में भाग लेकर रक्तदान किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुदर्शन सेवा संस्थान अध्यक्ष रतनलाल गुप्ता, महामंत्री कमलेश गहलोत, डॉ. नवीन पालीवाल, कन्हैयालाल पारीक, देवेंद्र गौड़, देवेंद्र शर्मा, सिकंदर बक्स, सर्वोदय सेवा संस्थान अध्यक्ष पीसी सिंघानिया सहित कई गणमान्यजनों का सराहनीय रहा और कार्यक्रम में मौजूद रहकर सभी साथियों का उत्साहवर्धन किया। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News