जोधपुर
अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण महिला संगठन ने दिखाया दम-प्रथम राष्ट्रीय समारोह में उमड़ी भीड़
Sunil paliwal-Anil bagora● कन्या छात्रावास का सपना जल्दी साकार होगा-राष्ट्रीय अध्यक्ष विजयलक्ष्मी पालीवाल
जोधपुर। अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण महिला संगठन पाली महामंत्री श्रीमती भगवती पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण महिला संगठन का प्रथम राष्ट्रीय स्नेह मिलन समारोह में उमड़ी मातृशक्ति की भीड़ ने आयोजक का दिल जीत लिया। प्रथम बार ऐसा लगा कि मातृशक्ति भी पुरूषों से कम नहीं है, बस उन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है। जोधपुर में 27 नवंबर 2019 को एक शानदार भव्य आयोजन ने ऐतिहासिक पलों को कैद करके स्वर्ण अक्षरों को अंकित करके रख लिया। आयोजन में दुर-दराज प्रदेशों से आई मातृशक्ति का जोश देखते ही बनता था। सभी के मन में एक ही बात थी कि इस आयोजन में जाना है, ओर पालीवाल समाज का नाम रोशन करना है। समाज में चल रहे विभिन्न संगठनों को एक सूत्र में पिरोना का संकल्प भी पारित किया। कार्यक्रम में दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान की सभी बहनें मौजूद थी वही आप-पास की ग्रामीण महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर जनभागीदारी निभाई, जो सबके लिए बहुत ही खुशी की बात थी।
● राजस्थानी शहनाई से हुआ स्वागत-लगा कुमकुक का तिलक
अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण महिला संगठन का प्रथम राष्ट्रीय स्नेह मिलन समारोह में सर्वप्रथम पहली बार इस कार्यक्रम की शुरुआत राजस्थानी शहनाई वादन और सभी बहनों को कुमकुम तिलक लगाकर स्वागत...वंदन...अभिनंदन...के साथ अतिथि सत्कार किया गया। इस सफल आयोजन की खुशी में हमारी सभी बहनों की सहमति से बचत राशि में से माँ रूक्मणी जी के मंदिर के लिए 11 ईटों का आर्थिक सहयोग की भी घोषणा की गई। वही शेष बची हुई राशि कन्या छात्रावास की जमीन के लिए सहयोग करने का संकल्प पारित किया जो सभी मातृशक्तियों ने तालियाँ बजाकर इस घोषणा का स्वागत किया।
● कन्या छात्रावास का सपना जल्दी साकार होगा-राष्ट्रीय अध्यक्ष विजयलक्ष्मी पालीवाल
राष्ट्रीय अध्यक्ष विजयलक्ष्मी पालीवाल ने कहा कि हमारे कार्यकाल में ही जोधपुर व आस-पास ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाली समाज की बेटियों के लिए जल्दी ही भामाशाहों के जन सहयोग से कन्या छात्रावास का सपना जल्दी पूरा करेंगे। संगठन सदस्यों ने इस घोषणा में ध्वनी मत से राष्ट्रीय अध्यक्ष विजयलक्ष्मी पालीवाल का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया।
● विभिन्न प्रदेशों से आई मातृशक्ति का एक मंच से घोषणा ●
● मंच पर किसी को नहीं बैठाया गया।
● सभी बहनों को “जय पालीवाल समाज “का दुपट्टा व माला एक जैसा सम्मान दिया गया।
● सभी बहनों को एक-एक पौधा दिया।
● पालीवाल समाज के इतिहास एवं संस्कृति से संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम हुआ, इसमें सभी बहनों को उत्तर देने में बहुत आनंद आया।
● सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि थाली में खाना किसी ने भी झूठा नहीं छोड़ा।
यह सभी बातें हमारे समाज में हमारी बहनों के सहयोग से नई पहल की गई। इस आयोजन में लघु उद्योग और गृह उद्योग के बारे मे निकीता पालीवाल कोषाध्यक्ष, ज्योति पालीवाल राजस्थान सचिव, बसंती पालीवाल उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश, पुष्पा पालीवाल उदयपुर...इन सभी बहनों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। राजस्थान की उपाध्यक्ष प्रवीणा पालीवाल, आगरा की सुभाषिनी पालीवाल व उदयपुर की पुष्पा पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि बच्चों में पढाई के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी होने चाहिए। यह सब एक माँ ही कर सकती हैं। हरियाणा की उपाध्यक्ष रेखा पालीवाल,गुजरात की उपाध्यक्ष पारूल बेन दिल्ली से नीतु पालीवाल व उनके साथ उनकी छोटी सी बिटिया भी आई थी। इस सफल आयोजन के लिए जिन बहनों ने तन, मन और धन से सहयोग किया, उन सभी बहनों को धन्यवाद। विशेष रूप से जोधपुर की बहनें ज्योति पालीवाल, शशि पालीवाल, संतोष पालीवाल, संगीता पालीवाल, यशोदा पालीवाल, चेतना पालीवाल, सीमा पालीवाल और रमा पालीवाल सहित अन्य मातृशक्ति का जन सैलाब ने अपनी बात राष्ट्रीय मंच के माध्यम से दुर-दराज प्रदेशों में फैला दी। आगामी अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण महिला स्नेह मिलन की घोषणा भावनगर की ओर से की गई हैं। दुसरे दिन कन्या छात्रावास के लिए जमीन देखने के लिए श्री अजय पालीवाल, विजयलक्ष्मी पालीवाल पानीपत, जोधपुर व आस पास क्षेत्र के समाज के गणमान्य व वरिष्ठ समाज बंधु सहित मातृशक्ति भी मौजूद थी...इस कार्यक्रम की बहुत कुछ विशेष महत्वपूर्ण बातें हुई...जो सभी बहनों को बहुत पंसद आई...एक ऐसा जोश देखने को मिला जो कभी नहीं देखा गया...अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण महिला संगठन ने सफलता व आनंद पूर्वक हुए आयोजन में दुर-दराज के साथ आस-पास की ग्रामीण क्षेत्र व स्थानीय बहनों को बहुत-बहुत धन्यवाद और हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। पालीवाल वाणी समाचार पत्र की ओर से अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण महिला संगठन की सभी मातृशक्तियों को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil bagora...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...