जोधपुर

पालीवाल एकता दिवस पर विभिन्न आयोजन- होगा ऐतिहासिक वृक्षारोपण

sanjay paliwal
पालीवाल एकता दिवस पर विभिन्न आयोजन- होगा ऐतिहासिक वृक्षारोपण
पालीवाल एकता दिवस पर विभिन्न आयोजन- होगा ऐतिहासिक वृक्षारोपण

फलोदी। श्री पालीवाल ब्राह्मण सेवा संस्थान, पाली-मारवाड़, राजस्थान द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पालीवाल एकता दिवस के रूप में 3 दिवसीय श्रावणी पूर्णिमा पर आयोजन आयोजित किया जा रहा है। आयोजन को लेकर पालीवाल समाज में उत्साह सहित आनंद का माहौल है। श्रावणी पूर्णिमा के आयोजन की तैयारियां जोरों पर है। यजमान श्री बालकिशन पालीवाल, श्री रेवतीलाल पालीवाल (मोखेरी) ने पालीवाल वाणी को बताया कि कार्यक्रम अग्रसेन वाटिका तालाब रोड़, चादर वाले बालाजी के समाने पाली, मारवाड़, राजस्थान में 5 से 7 अगस्त दोपहर 12 से 4 बजे तक चलेंगे, इसका सीधा प्रसारण शुभ टीवी चैनल पर होगा। इस दौरान श्रद्वेय गुरूवर श्री राजाराम महाराज, कथा व्यास संत श्री कृपाराम महाराज की मधुर वाणी मुखारविंद से नैनी बाई रो मायरो का संगीतमय नृत्य-नाटिका की प्रस्तृत के साथ वाचन करेंगे। इस दौरान ऐतिहासिक वृक्षारोपण सहित अन्य कार्यक्रम भी होंगे। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के लोगों में जर्बरस्त उत्साह है। विभिन्न शहरों से काफी संख्या में समाजबंधुओं के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पाली प्रस्थान करेंगे। आयोजन में कई यजमान अपनी सेवाएं निरंतर तन-मन-धन से अर्पण कर समाजसेवा में सतत् मदद कर रहे है। सभी यजमान बंधुओं से आग्रह है कि आपका अपना आयोजन है। इस आयोजन में पालीवाल एकता के रूप में अपनी एकता का परिचय भी देना चाहिए। प्रत्येक घर से भी एक-एक सदस्य पाली पहुंचता है तो आयोजककर्ता उनका आभारी रहेगा।
नोट- कृपया आवास व्यवस्था हेतु अपने आगमन की सूचना श्री भूरालाल पालीवाल (पाली) 09214050116, श्री अशोक कुमार पालीवाल (पाली) 09251429915 निम्न समाजसेवियों को देने का कष्ट करे ताकि आपको किसी प्रकार की असुविधा ना हो। कार्यक्रम के आयोजक श्री पालीवाल ब्राह्मण सेवा संस्थान, पाली-मारवाड़, राजस्थान है।

विभिन्न आयोजन की झलक

शनिवार :- 5 को कलश यात्रा (शोभा यात्रा) सुबह 8 बजे, कथा सोपान दोपहर 12 से 4 बजे तक, वृक्षारोपण शाम 5 बजे, पालीवाल ब्राह्मण सेवा संस्थान की आम सभा रात्रि 8 बजे से
रविवार :- 6 को वृक्षारोपण प्रात: 7 बजे, अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण महिला प्रकोष्ठ की बैठक प्रात: 9 बजे से, राजस्थान पालीवाल ब्राह्मण सेवा संस्थान की बैठक प्रात: 9.30 बजे, अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण युवा प्रकोष्ठ की बैठक प्रात: 10.30 से कथा सोपान दोपहर 12 से 4 तक, मंदिर निर्माण हेतु भामाशाहों की बोलियाँ शाम 4 से, अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण संघ की बैठक शाम 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्रि 8.30 से
सोमवार :- 7 को प्रात: 7 बजे, कथा सोपान दोपहर 12 से 2 बजे तक तद्पश्चात आम सभा व विभिन्न कार्यक्रमों का समापन दोपहर 2 बजे

नैनी बाई रो मायरो के लाभार्थी

नैनी बाई रो मायरो के लाभार्थी सर्वश्री मुख्य यजमान बालकिशन रेवतीलाल जी धामट, मोखेरी, भोजन व्यवस्था श्रीमती विजयलक्ष्मी अजय पालीवाल (पानीपत), देवकरण जी पुनंद (काकेलाव), दैनिक यजमान सर्वश्री भंवरलाल पुत्र रघुनाथमल जी छिरक (भटिण्डा), रामलाल पुत्र आशाराम जी कुलधर (काकेलाव), नंदकुमार पुत्र हरिराम जी मुंधा (बिरामी-जोधपुर), नाश्ता व्यवस्था सर्वश्री संजय कुमार पालीवाल (जमशेदपुर), पालीवाल ब्राह्मण समाज (सुरत), इंदमोहन पालीवाल (जालंधर), तीन दिवसीय जल व्यवस्था श्री लक्ष्मीनारायण पालीवाल (झीतड़ा)

मिल रहा है ऐतिहासिक सहयोग

पालीवाल ब्राह्मण सेवा संस्थान कार्यकारिणी में सर्वश्री अध्यक्ष जयराम पालीवाल (मुंबई), उपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा पालीवाल (जयपुर), ललित कुमार पालीवाल (सारंगपुर-मध्यप्रदेश), सचिव रमेशचंद्र पालीवाल (बाप), सहसचिव भेलाराम पालीवाल (गगाड़ी), कोषाध्यक्ष देवकरण पालीवाल (काकेलाव), सहकोषाध्यक्ष भूराराम पालीवाल (पालीवाल), प्रचारमंत्री भागीरथ पालीवाल (सूरत), कार्यकारिणी सदस्य विजयालक्ष्मी पालीवाल (पानीपत), कमलेश पालीवाल (मध्यप्रदेश) सहित पदेन सदस्य सर्वश्री योगेश कुमार पालीवाल-अध्यक्ष अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण संघ (नागपुर), आनंद कुमार पालीवाल महामंत्री (नागपुर), राधाकिशन पालीवाल पूर्व अध्यक्ष पालीवाल ब्राह्मण सेवा संस्थान पाली (जोधपुर) सहित अनेक सहयोगियों को तहदिल से सहयोग मिल रहा है। पालीवाल वाणी को विभिन्न सहयोगियों के नाम प्राप्त हुए है, किन्तु समय अभाव में कुछ नाम शेष रह गए है। हमारी कोशिश रहेगी की आगे सभी सहयोगकर्ता सहित नामों को जारी कर उनका प्रचार-प्रसार करने में हम आपके सहायक बनने की छोटी कोशिश जरूर करेेगें।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-संजय पालीवाल
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए- Sanjay Paliwal
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News