नौकरी

SBI PO Application 2023 : एसबीआई में पीओ की 2000 नौकरियां, मिलेगी 13 लाख तक सैलरी

Paliwalwani
SBI PO Application 2023 : एसबीआई में पीओ की 2000 नौकरियां, मिलेगी 13 लाख तक सैलरी
SBI PO Application 2023 : एसबीआई में पीओ की 2000 नौकरियां, मिलेगी 13 लाख तक सैलरी

SBI PO Application 2023 : भारतीय स्टेट बैंक में पीओ के 2000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए आवेदन SBI की वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर करना है. एसबीआई ने अब नोटिस जारी करके बताया है कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2023 तक बढ़ा दी गई है. एसबीआई ने पीओ भर्ती का नोटिफिकेशन छह सितंबर को जारी किया था.

एसबीआई में पीओ पद पर भर्ती के लिए उम्र सीमा 21 से 30 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी. पीओ भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जनरल/इडब्लूएस और ओबीसी के लिए 750 रुपये है. जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है.

एसबीआई पीओ भर्ती के लिए योग्यता

एसबीआई में पीओ भर्ती 2023 के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएट होना जरूरी है.

पीओ पद के लिए चयन प्रक्रिया

एसबीआई में पीओ पद पर भर्ती के लिए चार चरण की परीक्षा होगी. सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम होगा. इसके बाद मेन्स और फिर साइकोमेट्रिक टेस्ट और आखिर में इंटरव्यू होगा.

एसबीआई पीओ की सैलरी

एसबीआई में पीओ यानी प्रोबेशनरी ऑफिसर की सैलरी 41,960/- (चार एडवांस इन्क्रीमेंट के साथ) होगी. सैलरी का पे स्केल f 36000-1490/7-46430-1740/2-49910-1990/7-63840 रुपये और ग्रेड स्केल I होगा. पीओ पद पर चयनित उम्मीदवार डीएच, एचआरए/लीज रेंटल, सीसीए, मेडिकल सहित अन्य भत्तों के भी पात्र होंगे. सीटीसी की बात करें तो यह पोस्टिंग लोकेशन सहित अन्य चीजों के आधार पर 8 लाख 20 हजार से 13 लाख 8 हजार के बीच हेागा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News