नौकरी

रेलवे में 14 हजार से अधिक पदों के लिए RRB ने दोबारा शुरू की भर्ती, जाने कौन कर सकता है आवेदन

Pushplata
रेलवे में 14 हजार से अधिक पदों के लिए RRB ने दोबारा शुरू की भर्ती, जाने कौन कर सकता है आवेदन
रेलवे में 14 हजार से अधिक पदों के लिए RRB ने दोबारा शुरू की भर्ती, जाने कौन कर सकता है आवेदन

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने अपनी एक पुरानी भर्ती को दोबारा शुरू करने का ऐलान किया है। दरअसल,तकनीशियन के 14298 पदों के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होगा। इस भर्ती का नोटिफिकेशन इसी साल फरवरी में आया था और उसके बाद आवेदन प्रक्रिया मार्च-अप्रैल तक चली थी, लेकिन बोर्ड ने फिर से इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है।

कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया?

आरआरबी की इस भर्ती के लिए दोबारा आवेदन प्रक्रिया 2 अक्टूबर से शुरू होगी और 16 अक्टूबर तक उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म आरआरबी की वेबसाइट http://www.rrbapply.gov.in पर उपलब्ध होंगे। आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती 2024 के तहत टेक्नीशियन ग्रेड I सिग्नल पद पर 1092, टेक्नीशियन ग्रेड III पद पर 8052 और टेक्नीशियन ग्रेड III (वर्कशॉप एवं पीयू) के पद पर 5154 वैकेंसी है।

कौन कर सकता है आवेदन?

आरआरबी की इस भर्ती के टेक्नीशियन ग्रेड III के लिए लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट कम से कम 10वीं पास और ITI पास होने चाहिए। वहीं टेक्नीशियन ग्रेड I सिग्नल के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या बीएससी (फिजिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स/आईटी) में पास होना चाहिए।

उम्र सीमा

टेक्नीशियन ग्रेड I सिग्नल के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 36 साल और टेक्नीशियन ग्रेड III के लिए उम्र सीमा 18 से 33 साल है। एससी/एसटी को 5 साल, ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर) को तीन साल, एक्स सर्विसमैन को 3 से आठ साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 8 से 15 साल की छूट मिलेगी।

उम्मीदवारों का कैसे होगा चयन?

आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कैंडिडेट्स का चयन तीन चरण के आधार पर होगा। इसमें पहला चरण होगा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी मोड) का अभी इस एग्जाम की तारीख जारी नहीं हुई है। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। आखिर में नियुक्ति से पहले एक मेडिकल टेस्ट होगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News