नौकरी
डिप्लोमा पास युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का मौका, 450 पदों पर भर्ती...
Paliwalwaniजयपुर : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने लाइब्रेरियन ग्रेड III भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑनलाइन आवेदन 26 मई 2022 से शुरू होंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 24 जून 2022 है. इस भर्ती (RSMSSB Librarian Grade 3 Recruitment 2022) अभियान के माध्यम से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग में लाइब्रेरियन ग्रेड 3 पद पर कुल 460 रिक्तियां भरी जाएंगी. इनमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 364 और अनुसूचित क्षेत्र के 66 पद शामिल हैं. इन पदों पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-10 के तहत वेतन दिया जाएगा.
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से लाइब्रेरी साइंस या लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन साइंस में बैचलर डिग्री या लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन साइंस में डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा, हिंदी की देवनागरी लिपि और राजस्थान की संस्कृति की नॉलेज होनी चाहिए. आवेदकों की उम्र 01 जनवरी 2023 को कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 450 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
ओबीसी एनसीएल के उम्मीदवारों को 350 रुपये जबकि एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. करेक्शन चार्ज 300 रुपये है. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन करना होगा.