निवेश

सिर्फ 1 रुपये से भी शुरू कर सकते हैं सोने में निवेश, निवेश के ये है 6 बड़े फायदे

Paliwalwani
सिर्फ 1 रुपये से भी शुरू कर सकते हैं  सोने में निवेश, निवेश के ये है 6 बड़े फायदे
सिर्फ 1 रुपये से भी शुरू कर सकते हैं सोने में निवेश, निवेश के ये है 6 बड़े फायदे

दिल्ली. भारतीयों में सोने को लेकर हमेशा से ही जबरदस्‍त क्रेज रहा है. फेस्टिव सीजन हो या शादी-ब्‍याह का समय सोने की खरीदारी जमकर होती है. बदलते समय के साथ फिजिकल गोल्‍ड यानी सोने की ज्‍वैलरी, सिक्‍का, बार, बिस्किट खरीदने के साथ-साथ अब डिजिटल गोल्‍ड में निवेश का भी चलन तेजी से बढ़ रहा है. डिजिटल गोल्‍ड आपके पास एक ऐसा ऑप्‍शन है, जिसमें निवेश करना न केवल आसान है, बल्कि आप महज 1 रुपये से भी निवेश कर सकते हैं. ग्‍लोबल लेवल पर देखें, तो गोल्‍ड हमेशा से निवेश का एक बड़ा कम्‍पोनेंट रहा है. 

Digital Gold: क्‍या है ये 

डिजिटल गोल्‍ड (Digital Gold) से मतलब है कि आप गोल्‍ड ETFs, गोल्‍ड सेविंग फंड्स जैसे इलेक्‍ट्रॉनिक फॉर्म में खरीदारी कर सकते हैं. डिजिटल गोल्‍ड में मिनिमम 1 रुपये से भी निवेश शुरू किया जा सकता है. मार्केट में भाव को देखते हुए आप जब खरीद-बिक्री कर सकते हैं. वहीं, जब आप फिजिकल फॉर्मेट में गोल्‍ड खरीदते हैं, तो सबसे बड़ी चुनौती स्‍टोरेज को लेकर है. सुरक्षित रखने के लिए बैंक लॉकर या घर में स्‍ट्रॉन्‍ग सेल्‍फ वगैरह बनवाना पड़ता है. 

भारत में खासतौर से 3 कंपनियां MMTC-PAMP India Pvt. Ltd, Augmont Gold Ltd और Digital Gold India Pvt Ltd अपने सेफगोल्‍ड ब्रांड के साथ डिजिटल गोल्‍ड ऑफर करती हैं. एयरटेल पेमेंट्स बैंक भी सेफगोल्‍ड के साथ भागीदारी में डिजिगोल्‍ड (DigiGold) ऑफर करता है. इसके अलावा, म्‍यूचुअल फंड्स में Gold SIP का भी ऑप्‍शन है. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News