निवेश

करोड़पति बनाने वाली कंपनी बांटने जा रही है बोनस, फटाफट चेक करें डीटेल्स

Paliwalwani
करोड़पति बनाने वाली कंपनी बांटने जा रही है बोनस, फटाफट चेक करें डीटेल्स
करोड़पति बनाने वाली कंपनी बांटने जा रही है बोनस, फटाफट चेक करें डीटेल्स

शेयर बाजार (Share Market) के निवशकों के लिए अच्छी खबर है। Bajaj Finserv कंपनी के शेयर 13 सितंबर को एक्स बोनस (Ex-Bonus) और एक्स स्पिलिट (Ex-Split) हो जा रहे हैं। कंपनी के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स ने 1:1 पर बोनस और 5:1 स्टॉक स्पिलिट को मंजूरी दी है। बता दें, कंपनी अपने पोजीशनल निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 13 सितंबर को एक्स-बोनस और एक्स-स्पिलिट हो जाएंगे। आइए जानते हैं इस स्टॉक का ओवरआल परफॉर्मेंस कैसा? 

12 साल पहले कंपनी के एक शेयर की कीमत 500 रुपये थी। ऐसे में जिस किसी निवेशक ने एक लाख रुपये का दांव लगाया होगा तो उस समय कुल 200 शेयर मिले होंगे। अब वही 200 शेयर 1:1 पर बोनस और 5:1 स्टॉक स्पिलिट के बाद 2000 (200x5x2) शेयर में बदल जाएंगे। 

शुक्रवार को कंपनी के एक शेयर की कीमत 17,330 रुपये थी। अगर इसी भाव पर स्टॉक स्पिलिट हुआ तो कंपनी के एक शेयर की कीमत घटकर 1733 रुपये के लेवल पर आ जाएगा। ऐसें में पोजीशनल निवेशक का एक लाख रुपये 34.66 रुपये हो जाएगा। यानी करीब 35 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा। 

पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयर का भाव 15,1885 रुपये के लेवल से 17,330 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यानी सिर्फ एक महीने के दौरान कंपनी के शेयर के भाव में 14.12 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 13 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। साल 2022 में अबतक 2 प्रतिशत की तेजी बजाज के इस स्टॉक में देखी गई है। 12 दिसंबर 2008 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 103.98 रुपये थी। यानी तब जिसने एक लाख रुपये का निवेश इस स्टॉक में किया होगा उसका रिटर्न बढ़कर 1.66 करोड़ रुपये हो गया होगा।

डिस्‍क्‍लेमर : यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News