निवेश

शेयर बाजार : 2 रुपए से 524 रुपए के स्‍तर पर पहुंचा यह स्‍टॉक, 1 लाख के निवेश पर करोड़ों की कमाई

Pushplata
शेयर बाजार : 2 रुपए से 524 रुपए के स्‍तर पर पहुंचा यह स्‍टॉक, 1 लाख के निवेश पर करोड़ों की कमाई
शेयर बाजार : 2 रुपए से 524 रुपए के स्‍तर पर पहुंचा यह स्‍टॉक, 1 लाख के निवेश पर करोड़ों की कमाई

शेयर बाजार का ऐसा स्‍टॉक, जिसने कुछ सालों में निवेशकों को करोड़ों रुपए दे गया। यह 2 रुपए के स्‍तर से 524 रुपए के स्‍तर पर पहुंच चुका है, जो मैरिको लिमिटेड का शेयर है। यह एक एफएमसीजी फर्म है जिसका बाजार मूल्यांकन 67,645.93 करोड़ रुपए है और यह लार्ज कैप कंपनी है।

यह कंपनी भारत के शीर्ष कंपनियों में शामिल है। यह पैराशूट, सफोला, सफोला फिटिफाई गॉरमेट, सफोला इम्मुनिवेदा, सफोला मीलमेकर, हेयर एंड केयर, पैराशूट एडवांस्ड, निहार नेचुरल्स, मेडिकर, कोको सोल, रिवाइव, सेट वेट, लिवोन एंड बियर्डो और जस्ट हर्ब्स आदि प्रोडक्‍ट को बनाती है।

मैरिको लिमिटेड के शेयरों की कीमत की बात करें तो मंगलवार को यह 524.60 रुपए प्रति शेयर पर था, जो कल की समाप्ति से 0.94 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। जबकि 6 जुलाई, 2001 को शेयर की कीमत 2.81 रुपए पर थी। इसका मतलब है किदिए हैं, इस अवधि के दौरान इसने 18,569.04 प्रतिशत का फायदा कराया है।

यानी कि अगर किसी निवेशक ने 21 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो वह अबतक 1.86 करोड़ रुपए की कमाई कर चुका होता। वहीं पिछले पांच वर्षों में इस स्टॉक में 63.96 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, लेकिन पिछले वर्ष के दौरान केवल 0.77 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। YTD आधार पर, 2022 में अब तक स्टॉक में 2.04% की बढ़ोतरी दर्ज की है।

पिछले छह महीनों की बात करें तो इस स्‍टॉक ने 3.36 प्रतिशत की उछाल दर्ज की है। पिछले 1 महीने में स्टॉक में 3.34% और पिछले 5 दिनों में स्टॉक में 0.18% की तेजी आई है। एनएसई पर स्टॉक ने 18-अक्टूबर-2021 को 607.70 रुपए का 52-सप्ताह का उच्च स्तर और 27-जनवरी-2022 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 455.65 रुपए रहा है।

कुछ ब्रोकरेज रिपोर्ट में कहा गया है कि इसका व्‍यापार अच्‍छा रहा है, जो बाजार के अनुसार ही रहने वाला है। ऐसे में यह स्‍टॉक लोगों को एक अच्‍छा मुनाफा दे सकता है। हालाकि आपको इस स्‍टॉक के जोखिम और इसके बारे में पूरी जानकारी लेकर ही निवेश की योजना बनानी चाहिए।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News