निवेश

शेयर बाजार सहमा : ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत

Paliwalwani
शेयर बाजार सहमा : ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत
शेयर बाजार सहमा : ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत

मुंबइ : शेयर बाजार में आज कमजोर और बाजा सहमा हुआ नजर आया हैं और बाजार सहमा हुआ है. यूक्रेन-रूस के बीच तनाव से कल अमेरिकी बाजार काफी टूटे हैं और इसका असर घरेलू बाजार पर भी देखा जा रहा है. आईटी शेयरों में जोरदार गिरावट देखी जा रही है. बीएसई का सेंसेक्स 403 अंक यानी 0.70 फीसदी गिरकर 57,488 के लेवल पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 68 अंक फिसलकर 17236 के स्तर पर खुल पाया है और बाजार नीचे जा रहा है. 

आज बाजार खुलने से पहले प्री-ओपन में ही बाजार में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स में पूरे 400 अंकों की गिरावट दर्ज की जा रही है और ये 403 अंक यानी 0.70 फीसदी गिरकर 57,488 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में 68.60 अंकों की गिरावट के बाद 17236 पर ट्रेड चल रहा है.

बता दे : कल मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज भी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए. हालांकि दोपहर तक बाजार ने पूरी बढ़त गंवा दी. इंट्राडे में सेंसेक्स ने 300 अंकों से ज्यादा तेजी दिखाते हुए 58346 का लेवल टच किया. लेकिन बाद में यह 58 हजार के नीचे आ गया. वहीं निफ्टी ने भी इंट्राडे में 17443 का लेवल टच किया, लेकिन पूरी बढ़त गंवाकर 17300 के करीब बंद हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स में 104 अंकों की गिरावट रही है और यह 57892 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 18 अंक टूटकर 17305 के स्तर पर बंद हुआ है. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News