निवेश

छप्परफाड़ रिटर्न : 16 रुपये से 1,133 पर आ गया यह शेयर, 1 लाख रुपये बन गए ₹75.80 लाख, एक्सपर्ट बोले खरीद लो

Pushplata
छप्परफाड़ रिटर्न : 16 रुपये से 1,133 पर आ गया यह शेयर, 1 लाख रुपये बन गए ₹75.80 लाख, एक्सपर्ट बोले खरीद लो
छप्परफाड़ रिटर्न : 16 रुपये से 1,133 पर आ गया यह शेयर, 1 लाख रुपये बन गए ₹75.80 लाख, एक्सपर्ट बोले खरीद लो

महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी रही। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 5% तक चढ़कर 52 वीक हाई 1,191.90 रुपये पर पहुंच गए थे। आपको बता दें कि इस साल महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में तेजी रही है। कंपनी के शेयर YTD में 37% चढ़ गया है। वहीं, लंबी अवधि के निवेशकों को 6981.25% का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। 

19 साल पहले 15.95 रुपये थी कीमत

19 साल पहले 2003 में कंपनी के शेयर 15.95 रुपये पर थे। आज 8 जुलाई को यह शेयर 1,134.25 रुपये पर पहुंच गए। इस दौरान इसने करीबन 6981.25% का रिटर्न दिया है। यानी इस अवधि में 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 75.80 लाख रुपये हो गया होता। पिछले सालभर में यह शेयर 46.27% चढ़ गया है। छह महीने में यह 34.80% चढ़ा है। पिछले एक महीने में M&M के शेयरों में 8.62% की तेजी आई है। वहीं, लास्ट के फाइव ट्रेडिंग सेशंस में यह शेयर 5% तक चढ़ा है। 03-Jan-1996 को कंपनी के शेयर NSE पर लिस्ट हुए थे। उस साल Jul 08, 1996 को यह शेयर 43.42 रुपये पर थे। आज एनएसई पर 1,134.40 रुपये का शेयर है। यानी इस दौरान इसने 2511.7% का रिटर्न दिया है। 

एक्सपर्ट हैं बुलिश

आपको बता दें कि M&M के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म भी बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एमएंडएम पर एसओटीपी आधार (10x FY24E स्टैंडअलोन EV/EBITDA) पर 1,315 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'BUY' रेटिंग रखी है। वहीं, IIFL सिक्योरिटीज के प्रमुख अनुज गुप्ता ने कहा कि महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर मजबूत ब्रेकआउट दिखा रहा है। इस काउंटर में वॉल्यूम की वृद्धि में काफी वृद्धि हुई है। आगे भी तेजी आने की संभावना है। कंपनी नए सेगमेंट में आ रही है। इससे रेवेन्यू बढ़ेगा। , IIFL सिक्योरिटीज ने इसका टारगेट प्राइस 1210 रुपये रखा है और इसे BUY रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी के शेयर 1300 रुपये तक भी जा सकते हैं।

सितंबर में सामने आएगी महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक SUV

Mahindra इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में इस साल तगड़ा दाव लगाने की तैयारी कर रही है। खबर है कि Mahindra की नई XUV400 Electric SUV इस साल सितम्बर में पेश की जाएगी। खास बात यह है कि महिंद्रा को भारत के अलावा अन्य देशों में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रसार के लिए ब्रिटेन के एक डिवेलपमेंट फाइनैंस इंस्टिट्यूशन ब्रिटिश इंटरनैशनल इन्वेस्टमेंट (‌BII) से 1,925 करोड़ रुपये का निवेश मिला है और दोनों कंपनियां मिलकर इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम करेंगी और नई तकनीक पर फोकस करेंगी। आपको बता दें कि पिछले महीने ही कंपनी ने महिंद्रा स्कॉर्पियो N लॉन्च किया था। कंपनी ने इसका टेस्ट ड्राइव भी शुरू कर दिया है। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News