निवेश

सेंसेक्स में 1,271 अंकों की बड़ी गिरावट : 4 लाख करोड़ डूबे निवेशकों के

Paliwalwani
सेंसेक्स में 1,271 अंकों की बड़ी गिरावट : 4 लाख करोड़ डूबे निवेशकों के
सेंसेक्स में 1,271 अंकों की बड़ी गिरावट : 4 लाख करोड़ डूबे निवेशकों के

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में सोमवार सुबह कारोबार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई. सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों ही नुकसान पर खुले और ग्‍लोबल मार्केट के दबाव में निवेशकों ने जमकर बिकवाली की.

सेंसेक्‍स ने सुबह 1,000 अंकों के नुकसान के साथ 57,339 पर खुलकर कारोबार शुरू किया जबकि निफ्टी 293 अंकों की कमजोरी के साथ 17,183 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू किया. निवेशकों ने बड़ी गिरावट के बावजूद बिकवाली और मुनाफावसूली जारी रखी. इससे सुबह 9.25 बजे तक सेंसेक्‍स में 1,002 अंकों की गिरावट आ चुकी थी और 57,337 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी भी 267 अंकों की गिरावट के साथ 17,208 पर कारोबार कर रहा है.

4 दिनों के बाद खुले शेयर बाजार में लिए सोमवार ब्लैक मंडे साबित हुआ। सोमवार सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 1,130 अंक या 1.94 फीसदी फिसलकर 57,209 पर  के स्तर पर खुला। अगले 15 मिनट में ही बाजार की गिरावट और ​गहरा गई। और सेंसेक्स 1200 अंक तक और निफ्टी 300 से ज्यादा टूट गया। इंफोसिस का दिग्गज शेयर आज 7 प्रतिशत टूट गया। हालांकि बाजार में थोड़ी देर बाद रिकवरी जरूर दिखाई दी। बाजार में इस भारी गिरावट से निवेशकों के अब तक 4 लाख करोड़ रुपये डूब चुके हैं। 

इन पांच कारणों से टूटा बाजार 

  • कच्चे तेल के दाम फिर से रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे
  • वैश्विक बाजारों में बड़ी बिकवाली से माहौल बिगड़ा
  • आईटी इंडेक्स धड़ाम होने से बाजार में बढ़ी गिरावट
  • महंगाई के आंकड़ों ने बाजार को निराश किया
  • चीन का जीडीपी लुढ़का, इसका भी असर बाजार पर 

Infosys में सबसे ज्यादा गिरावट : कारोबार में इंफोसिस, टेक महिंद्रा के अलावा एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और HCL Tech के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही थी। इंफोसिस के शेयर 7 फीसदी टूट कर कारोबार कर रहे हैं। इनके अलावा TCS, Ultratech Cement, Kotak Mahindra Bank, Bajaj Finserv, Asian Paint, Axis Bank, Titan, L&T, ICICI Bank, Maruti, Bajaj Finance और IndusInd Bank के शेयरों में लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ै : बिटकॉइन फिर 40 हजार डॉलर के नीचे आया, बाजार में सुस्ती 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News