इंदौर
पालीवाल समाज के युवा यश जोशी ने इंदौर में दुसरा स्थान हासिल किया
Anil Bagora-Pulakit Purohitइंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज के युवा इस समय खुब उन्नति करते हुए प्रगति कर रहे है, समाज के लिए एक सुखद संदेश हैं। इसी कड़ी में दिसंबर 2019 में हुई सीएस एक्सीक्यूटिव ओर प्रोफेशनल एग्जाम के परिणाम में भारतीय कंपनी सचिव संस्थान आईसीएसआई द्वारा घोषित में पालीवाल समाज के कई छात्र-छात्राओं के लिए अति सुखद माहौल रहा। शहर के विद्यार्थियों ने बेहतर अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की बल्कि ऑल इंडिरू रैकिंग में अपना नाम भी दर्ज कराया। पालीवाल समाज ओर शहर में धूम मचाने वाले पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रेमचंद्र पिता हेमचंद्र जी जोशी (बिजनोल) के पोते श्री यश पिता शिवशंकर जोशी ने सीएस एक्सीक्यूटिव में इंदौर में दुसरा स्थान हासिल कर समाज को गौरवान्वित किया। श्री यश जोशी के सपने को ओर बेहतर बनाने के लिए सर्वश्री पालीवाल वाणी समाचार पत्र के संपादक सुनील पालीवाल, अनिल बागोरा, पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्याम दवे सचिव लक्ष्मीनारायण बागोरा, कार्यकारिणी सदस्य शिवलाल पालीवाल, सुरेश दवे, पुर्णाशंकर पुरोहित, मुकेश उपाध्याय, धर्मनारायण पुरोहित, जीतु जोशी, जमनालाल व्यास, पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष मुकेश जोशी, उपाध्यक्ष प्रकाश जोशी, कोषमंत्री रमेश उपाध्याय, सहकोष मंत्री ललित पुरोहित, पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी महिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जोशी, मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर महिला अध्यक्ष श्रीमती विमला जोशी, पालीवाल जय अंबे ग्रुप महिला अध्यक्ष श्रीमती मीना मुन्नालाल जोशी, संस्था ब्राह्मण परिवार, संस्था दवे ग्रुप, श्री सांवरिया रामायण मंडल, इंदौर मेरी पहचान, श्री लक्ष्मीनारायण मंडल, जय जगदीश सेवा मंडल, श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ, पालीवाल जय अंबे ग्रुप सहित अनेक संगठनों ने सहित समाजजनों की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी।
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Anil Bagora-Pulakit Purohit...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...