इंदौर

वुमंस प्रेस क्लब, मप्र के समारोह ’शक्ति’ का आयोजन आज

Sunil Paliwal-Anil Bagora
वुमंस प्रेस क्लब, मप्र के समारोह ’शक्ति’ का आयोजन आज
वुमंस प्रेस क्लब, मप्र के समारोह ’शक्ति’ का आयोजन आज

नेशनल टॉक शो सोशल और मीडिया अवार्डपुस्तक विमोचन समारोह

इंदौर । (डॉ. अपर्ण जैन...) अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में वुमंस प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश आज दिनांक 7 मार्च 2021 रविवार को शाम 5 बजे ब्रिलिएंट कॉन्वेशन सेंटर  में महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित कार्यक्रम ’शक्ति’ का आयोजन करने जा रहा है इस अवसर पर नेशनल टॉक शो, सोशल अवार्ड, मीडिया अवार्ड और पुस्तक विमोचन समारोह होगा।

● कोरोना काल में महिलाओं की भूमिका’ विषय पर संबोधित करेंगे

वुमंस प्रेस क्लब मप्र की अध्यक्ष शीतल रॉय एवं कार्यक्रम संयोजक रचना जौहरी ने पालीवाल वाणी को बताया कि आयोजन में कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, राजवर्धन सिंह दत्तीगाँव, सांसद शंकर लालवानी, विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, बीजेपी की प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष अर्चना जायसवाल प्रमुख अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। नेशनल टॉक शो में तारक मेहता का उल्टा चश्मा अय्यर फेम अभिनेता तनुज महाशब्दे, अभिनेता अजित अरोरा एवं बिग बॉस फेम अभिनेत्री कृति वर्मा सहित वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. प्रतीक श्रीवास्तव वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे। अतिथि वक्ता ’कोरोना काल में महिलाओं की भूमिका’ विषय पर सम्बोधित करेंगे। इस आयोजन में महिला पत्रकारों को मीडिया अवार्ड्स एवं समाजसेवी, प्रशासकीय अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सोशल अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर क्लब की स्मारिका ’शक्ति’ और क्लब की अध्यक्ष शीतल रॉय द्वारा लिखी गयी पुस्तक का ’अनुभव की अनुभति’का विमोचन भी किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन सतीश पाण्डे करेंगे।

● इनका होगा सम्मान : मीडिया अवार्ड, नाज़नीन नकवी भोपाल, शरबानी बनर्जी भोपाल, श्रुति तोमर भोपाल, ऋतु साहू भोपाल, रानी भारती भोपाल, वंदना तोमर सागर, प्रीति खरे छतरपुर, उषा सिकरवार मुरैना, एकता शर्मा धार, टीना मित्तल बड़वानी, पियूषा भार्गव इंदौर, लवीना फ्रांसिस इंदौर, दिव्या राजे भोसले इंदौर, रुखसाना मिर्जा इंदौर, प्रियंका पांडेय इंदौर, अंकिता जोशी इंदौर, नीता सिसौदिया इंदौर, डॉ. शोभा जैन इंदौर, दीपिका जोशी इंदौर, नेहा जैन इंदौर, शालिनी हार्डिया इंदौर, वर्तिका तोलानी इंदौर, नम्रता बुंदेला इंदौर, कल्याणी देशमुख इंदौर, मीना खाना इंदौर, राधिका कोडवानी इंदौर

● सोशल अवार्ड : सपना जैन , मनीषा पाठक सोनी, सपना शिवाले , डॉ. विनीता कोठारी, ज्योति शर्मा , अमृता सोलंकी, प्रियंका पटेल, खरगोन, माला सिंह ठाकुर, सुरभि मनोचा चौधरी, रीना बौरासी सेतिया, आयुषी कासलीवाल, पद्मा शिरके, डॉ. प्रीति सिंह, अलका झा, डॉ प्रगति जैन, सुनयना शर्मा, रीता तुली भोपाल, मेघा गगरानी शर्मा ग्वालियर इस मौके पर श्रीमती शोभा पैठणकर ताई को क्लब द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया  जायेगा।

वुमंस प्रेस क्लब, मप्र के समारोह ’शक्ति’ का आयोजन आज

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News