इंदौर
इंदौर में 3 घंटे में लगाएंगे 51 लाख पेड़ : फिर इतिहास रचेंगे : मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर. मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने 27 मई 2024 सोमवार को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इंदौर में 3 घंटे में 51 लाख पौधे लगाकर हम इतिहास रचेंगे. यही प्रकृति की सच्ची सेवा होगी.
उन्होंने कहा कुछ दशक पहले हमारी धरती हरी-भरी थी. समय पर बरसात, गर्मी और ठंड का अहसास कराती थी, लेकिन आज वृक्षों के आभूषण से धरती मां विहीन होती जा रही है. इसके चलते जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है.
इंदौरवासियों से की अपील : कैलाश विजयवर्गीय जी ने कहा कि हरियाली खत्म होने से भीषण गर्मी और अनेक लाइलाज बीमारियां फैलने लगी हैं. यदि हम अपने जीवन की खुशियां चाहते हैं, तो पौधे लगाने के लिए आगे आना ही होगा. प्रकृति की सेवा के माध्यम से हम ईश्वर की आराधना करें. उन्होंने इंदौर वासियों से इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करने की अपील की है.