इंदौर
शहर की भलाई के लिए धीरे-धीरे बढ़ाएंगे सख्ती : इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह
Sunil paliwal-Anil bagora● मार्केट खुलने से अगर शहर को खतरा है तो बंद भी कराया जा सकता है : आने वाले समय के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार
इंदौर । कलेक्टर मनीष सिंह ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि ढाई महीने की लॉकडाउन में शहरवासियों ने बड़ी तपस्या की है, इसलिए एकदम से बहुत ज्यादा सख्ती नहीं की जाएगी। लेकिन धीरे-धीरे जरूर सख्ती बढ़ाई जाएगी। नए कमिश्नर श्री पवन शर्मा ने भी शहर का रिव्यू किया था। उसके पहले सुलेमान सर जब आए थे तो उन्होंने भी प्रीव्यू कर आदेश दिए थे। वरिष्ठ अफसरों के आदेशानुसार ही नए ऐप के जरिए बारीकी से सर्वे किया जाएगा। साथ ही नई एक्टिविटी भी चलाई जाएगी और आंगनबाड़ी भी खोली जाएंगी। सर्वे के माध्यम से आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर पूरे परिवार की रिपोर्ट लेगे और फिर एक हफ्ते बाद उसी घर में दोबारा जा कर यह पता करेंगे कि जिन लोगों का सर्वे हुआ था उनकी क्या हालत है। ऐप के जरिए ही जिन लोगों की सांस लेने में तकलीफ या अन्य समस्याएं होगी, उनको तुरंत हॉस्पिटलाइज किया जाएगा। लोग एकदम यह नहीं समझ जाए कि कोरोना से मुक्ति मिल गई है। मार्केट खुलने से अगर शहर को खतरा है तो बंद भी कराया जा सकता है। मार्निंग वाकरस को भी हिदायत दी गई है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें। शहरवासियों की जागरूकता से ही कोरोना महामारी की जंग में जीत मिल सकती है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि आने वाले समय के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। हॉस्पिटलों में भी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal, Anil Bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406