इंदौर

इंदौर में विजयवर्गीय बोले-मैं बड़ा आदमी : राष्ट्रीय महामंत्री हूं, आप ही मुझे हल्के में लेते हैं

Anil Bagora
इंदौर में विजयवर्गीय बोले-मैं बड़ा आदमी : राष्ट्रीय महामंत्री हूं, आप ही मुझे हल्के में लेते हैं
इंदौर में विजयवर्गीय बोले-मैं बड़ा आदमी : राष्ट्रीय महामंत्री हूं, आप ही मुझे हल्के में लेते हैं

इंदौर :

विधायक श्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर सरकार में खुद की भूमिका को लेकर बयान दिया है. उन्होंने गुरुवार को इंदौर में कहा मेरी भूमिका में मैं अभी विधायक हूं, राष्ट्रीय महामंत्री हूं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिल्ली जा रहा हूं. आप बड़ा हल्के में लेते हैं, मैं बहुत बड़ा आदमी हूं. डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार इंदौर आएंगे.

उनके आगमन की तैयारियों के सिलसिले में उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली  और मीडिया से भी मुखाबित हुए। सरकार में उनकी भूमिका से जुड़े सवाल पर विजयवर्गीय ने मुस्कुराते हुए यह कहा कि वे अभी भी बड़ी भूमिका में है और राष्ट्रीय महामंत्री है.

संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्तियों की मिमिक्री करना शर्मानाक

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि वे सिर्फ विधायक बनने नहीं आए हैं. संसद में उप-राष्ट्रपति की मिमिक्री के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्तियों की मिमिक्री करना शर्मानाक है. राहुल गांधी मिमिक्री का वीडियो बना रहे थे.

वे खुद को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मानते हैं. लेकिन वे एमपी बनने के लायक भी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को जनता गंभीरता से नहीं लेती है. मेरे विधानसभा क्षेत्र में प्रियंका ने वार्ड-17 में रोड शो किया था, लेकिन उस वार्ड से भी कांग्रेस हार गई.

दो किलोमीटर का होगा रोड शो

विजयवर्गीय ने कहा कि बैठक में तय हुआ है कि बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक दो किलोमीटर लंबाई में मुख्यमंत्री मोहन यादव का रोड शो होगा. जगह-जगह स्वागत मंच लगाए जाएंगे. रोड शो दोपहर ढाई बजे शुरू होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री इंदौर से जुड़े प्रोजेक्टों पर जनप्रतिनिधियों व अफसरों से चर्चा करेंगे.

विपक्ष के आंदोलन पर भड़के विजयवर्गीय

इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने संसद में विपक्ष के आंदोलन को गलत बताया है. सदन चर्चा के लिए होता है, आंदोलन के लिए नहीं. आंदोलन के लिए सड़क होती है. दुर्भाग्य से विपक्ष संसद के अंदर आंदोलन कर रहा है. स्पीकर ने कहा कि मजबूरी में यह कार्रवाई करना पड़ी है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News