इंदौर

उज्जैन- फतेहाबाद रेलवे ट्रेक 15 नवम्बर से प्रारंभ होगा : ट्रेन रूट की शुरुआत प्रधानमंत्री करेंगे

Anil bagora, Ayush paliwal
उज्जैन- फतेहाबाद रेलवे ट्रेक 15 नवम्बर से प्रारंभ होगा :  ट्रेन रूट की शुरुआत प्रधानमंत्री करेंगे
उज्जैन- फतेहाबाद रेलवे ट्रेक 15 नवम्बर से प्रारंभ होगा : ट्रेन रूट की शुरुआत प्रधानमंत्री करेंगे

इंदौर : उज्जैन-फतेहाबाद ट्रेन रूट यात्रियों के लिए जल्द शुरू हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर 2021 को वर्चुअली इस ट्रेन रूट की शुरुआत करेंगे. इस रूट के प्रारम्भ होने से हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी और उज्‍जैन के लिए एक वैकल्पिक मार्ग भी मिलेगा.

उज्जैन आने- जाने की दूरी होगी कम : इंदौर के लिहाज से यह रेल लाइन इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि उज्जैन आने-जाने वालों के लिए वैकल्पिक छोटा रेल मार्ग उपलब्ध हो जाएगा. अभी इंदौर से देवास होकर उज्जैन की दूरी 79 किलोमीटर है, जबकि फतेहाबाद होकर उज्जैन की दूरी करीब 63 किमी है. इस तरह यह 16 किमी के सफर को कम करेगा, इससे यात्रियों का समय बचेगा. 

पीएम मोदी, रेलमंत्री वैष्णव का जताया आभार : सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस रेलवे ट्रेक के शुरू होने से यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग मिलेगा और उनके समय की भी बचत होगी. सांसद लालवानी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान व रेल मंत्री वैष्णव भी इस 15 नवम्बर 2021 को इस रेलवे ट्रेक के कार्यक्रम में जुड़ेंगे.

2014 में बंद किया था मार्ग :  लगभग 22 किलोमीटर लंबी उज्जैन-फतेहाबाद छोटी रेल लाइन को 2014 में बंद कर दिया गया था. इंदौर-फतेहाबाद-रतलाम सेक्शन के बड़ी लाइन में तब्दील होने के बाद यह लाइन अनुपयोगी हो गई थी. रेलवे ने तो इस रूट को स्थायी रूप से बंद करने की तैयारी कर ली थी, लेकिन तत्कालीन लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के आग्रह के बाद इसे बड़ी लाइन में बदलने का फैसला लिया गया. बाद में सांसद शंकर लालवानी ने लगातार प्रयास कर इस रेल लाइन का काम जल्‍द पूर्ण करवाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने इस मुद्दे को लोकसभा में भी उठाया था. इंदौर से सांसद लालवानी हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को रवाना करेगें.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News