इंदौर
इंदौर की एक सहित दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी
sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर.
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने, पूर्व तटीय रेलवे खुर्दा रोड मंडल के मेरामण्डली- हिंदोल रोड खंड में 3री/4 थी लाइन की कमिशनिंग हेतु मेरामण्डली रेलवे स्टेशन पर प्रस्तावित ब्लॉक के कारण परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
इनमें 15 एवं 22 अप्रैल, 2025 को इंदौर से चलने वाली इंदौर पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया खुर्दारोड-विजयनगरम-टिटिलागढ़-बिलहर घाट- सम्बलपुर- झासरगुडा रोड-ईब चलेगी। वहीं 17 एवं 24 अप्रैल, 2025 को पुरी से चलने वाली पुरी इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया ईब-झासरगुडा रोड-सम्बलपुर-बिलहर घाट-टिटिलागढ़-विजयनगरम-खुर्दारोड चलेगी।
इसी तरह 17 अप्रैल, 2025 को वलसाड से चलने वाली गाड़ी संख्या 22909 वलसाड पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भुवनेश्वर- जखपुरा- जरोली- राउरकेला- झासरगुडा- ईब चलेगी। 20 अप्रैल, 2025 को पुरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22910 पुरी वलसाड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया ईब -झासरगुडा- राउरकेला-जरोली-जखपुरा-भुवनेश्वर चलेगी।