इंदौर
श्री अग्रवाल महासभा की मेजबानी में गांधी हाल परिसर में तीन दिवसीय आयोजन : दस राज्यों के प्रत्याशी आए
sunil paliwal-Anil paliwalअग्रवाल समाज के अ.भा. परिचय सम्मेलन में पहले दिन
मंच पर पहुंचे 210 प्रत्याशी – बताई अपनी प्राथिमकताएं
इंदौर :
श्री अग्रवाल महासभा की मेजबानी में शनिवार को गांधी हाल प्रांगण में तीन दिवसीय अ.भा. युवक-युवती परिचय सम्मेलन का शुभारंभ मंच पर सबसे पहले परिचय देने पहुंची युवतियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर एवं ब्रह्मलीन मिश्रीलाल गोयल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
समाजसेवी स्व. मिश्रीलाल गोयल की स्मृति में हो रहे इस सम्मेलन में पहले दिन 210 प्रत्याशियों ने मंच पर पहुंचकर अपने परिचय दिए और भावी जीवन साथी के बारे में अपनी प्राथमिकताएं बताई। किसी को आईटी सेक्टर में कार्यरत जीवनसाथी चाहिए तो किसी को स्वयं के कारोबार में स्थापित प्रत्याशी। कुछ युवती प्रत्याशियों ने मंच से ही संकल्प व्यक्त किया कि वे दहेज मुक्त विवाह करने वाले प्रत्याशी को प्राथमिकता देंगी।
महासभा के समन्वयक संतोष गोयल, अध्यक्ष डॉ. सतीश गोयल, महामंत्री महामंत्री अजय बंसल एवं मनीष जैन ने बताया कि देश के दस हिन्दी भाषी राज्यों से 1250 प्रविष्ठियां प्राप्त हुई हैं। इनमें 640 युवक एवं 530 युवती प्रत्याशी तथा 80 विशिष्ट श्रेणी के प्रत्याशी शामिल हैं। महासभा की ओर से परिचय सम्मेलन का यह लगातार 30वां आयोजन है। सम्मेलन स्थल पर ‘निहारिका गैलरी’ पूरे समय आकर्षण का केन्द्र बनी रही, जिसमें सभी 1250 प्रत्याशियों के चित्र एवं उनके पंजीयन क्रमांक दिए गए है। परिचय पुस्तिका में भी इन सभी प्रत्याशियों के सचित्र विवरण प्रकाशित किए गए हैं। प्रत्याशियों एवं पालकों की सुविधा के लिए परिचय पुस्तिका का विमोचन सम्मेलन शुरू होने के पहले ही अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंघल के आतिथ्य में समाजसेवी सत्यनारायण गर्ग, नवीन गोयल, एल. बी. अग्रवाल,
रमेश तायल, सुरेश गुप्ता, श्याम अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, इंदु अग्रवाल आदि ने किया। सम्मेलन के पहले दिन 210 प्रत्याशियों ने मंच पर पहुंचकर अपनी प्राथमिकताएं बताई। महिला मंडल की ओर से उर्मिला गोयल, भावना अग्रवाल, पुष्पा गुप्ता, पिंकी अग्रवाल, प्रज्ञा अग्रवाल, राधा अग्रवाल ने सभी मेहमानों की अगवानी की। प्रत्याशी परिचय की कमान राजेश इंजीनियर एवं इंदु अग्रवाल ने संभाली।
सम्मेलन स्थल पर सुसज्जित मंच के अलावा कार्यालय, नवीन पंजीयन, सम्पर्क मिलन कक्ष, ज्योतिषी, फोटोकॉपी, क्लाक रूम एवं परिचय पुस्तिका वितरण और रिश्ते तय कराने के लिए अलग से परामर्श कक्ष बनाए गए हैं। उज्जैन के प्रख्यात पं. नवीन पंडया यहां कुंडली मिलाने में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। स्वल्पाहार, भोजन, चाय की रियायती दर पर व्यवस्था के साथ ही संपूर्ण परिसर को पूरी तरह पॉलीथीन एवं डिस्पोजल मुक्त रखा गया है। पेयजल की व्यवस्था के लिए तांबे के 100 कलश उपलब्ध रहेंगे। परिसर में मौसम के मिजाज को देखते हुए पंखे, कूलर के पर्याप्त प्रबंध भी किए गए हैं। सम्मेलन के दूसरे दिन की कार्रवाई सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी। इस दौरान सभी पालक एवं प्रत्याशी दोनों दिनों में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं यातायात नियमों के पालन की शपथ भी लेंगे।