इंदौर

तीसरी लहर : इंदौर में मिले 512 नए कोरोना पाजिटिव : एक दर्जन से ज्यादा बच्चे भी संक्रमित

sunil paliwal
तीसरी लहर : इंदौर में मिले 512 नए कोरोना पाजिटिव : एक दर्जन से ज्यादा बच्चे भी संक्रमित
तीसरी लहर : इंदौर में मिले 512 नए कोरोना पाजिटिव : एक दर्जन से ज्यादा बच्चे भी संक्रमित

इंदौर : (सुनील पालीवाल...) मध्य प्रदेश का इंदौर शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार तेजी से इजाफा हो रहा है. कल दिनांक 5 जनवरी 2022 बुधवार को दिनभर में 8760 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें से 512 नए कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन के हाथ पैर फूल गए वही अच्छी बात यह रही कि स्वस्थ होने के बाद 61 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए. उपचाररत मरीजों की संख्या अब तक 1270 पर पहुंच गई है. मरने वालों का कुल आंकड़ा 1397 है. अब तक 31 लाख 75 हजार 541 सैंपलों की जांच की गई. इसमें 1 लाख 54 हजार 949 मरीज पाजिटिव आए हैं.

चार गुनी बढ़ गई संक्रमण दर : संक्रमण दर दिसंबर 2021 के अंत तक आधा प्रतिशत से भी कम चल रही थी, वह 1 जनवरी 2022 के चार दिनों में उछलकर सवा दो पर पहुंच गई. जनवरी के चार दिन में 29394 सैंपलों की जांच में 646 संक्रमित मिले हैं. यानी संक्रमण दर 2.19 प्रतिशत पर पहुंच गई है.

नए साल में इंदौर में कोरोना संक्रमण दर 2.19 प्रतिशत : इंदौर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है. दो दिन पहले सोमवार को 137 संक्रमित मिले थे, वहीं मंगलवार को यह संख्या बढ़कर 319 पर पहुंच गई. साकेत, विजय नगर, महालक्ष्मी नगर के साथ-साथ बायपास की कालोनियों में भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. जितने भी संक्रमित मिल रहे हैं, उनमें से 90 प्रतिशत ऐसे हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण ही नहीं हैं. उनके संक्रमित होने की जानकारी रैंडम सैंपलिंग की जांच रिपोर्ट में मिली. जिले में 1 जनवरी 2022 के चार दिन में ही 646 मरीज मिल चुके हैं. संक्रमण दर बढ़कर सवा दो प्रतिशत हो चुकी है. दो लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. चिंता की बात यह भी है कि एक तरफ जहां बड़ी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ ठीक होने वालों की संख्या बहुत कम है. चार दिन में सिर्फ 107 संक्रमित ठीक हुए.

एक दर्जन से ज्यादा बच्चे भी संक्रमित : एक दर्जन से ज्यादा बच्चे भी संक्रमित बीमारी में शामिल हैं. बायपास की कालोनियों में सबसे ज्यादा 20 संक्रमित मिले हैं. ये मरीज प्रगति विहार, संपत फार्म, ओमेक्स सिटी बिचौली मरदाना क्षेत्र की अन्य कालोनियों के हैं. विजय नगर में 13, महालक्ष्मी नगर में 11 और साकेत नगर-श्रीनगर में 17 संक्रमित मिले हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News