इंदौर
इंदौर की जनता को मिला टैक्स के रुप में होली का तोहफा... विधायक श्री संजय शुक्ला ने संभाला मोर्चा
Paliwalwaniइंदौर । इंदौर मे निगम द्वारा बढ़े कर को लेकर कॉंग्रेस विधायक संजय शुक्ला मे मैदान पकड़ लिया है साथ ही सरकार के विरुढ़ मोर्चा छेड़ दिया है, जनता से अपील की है की सरकार के इस फ़ैसले का सोशियल मीडिया पर पुर्जोर विरोध करे अपने संदेश मे श्री शुक्ला ने लिखा है की
सभी इंदौरवासियों को मेरा नमस्कार,
आप सभी को एक बार फिर से होली की बहुत बहुत बधाई ,,जैसा कि आप सभी को पता चल गया होगा कि भाजपा सरकार और इंदौर प्रशासन ने मिलकर 1 अप्रैल से हर घर पर जल कर,कचरा कर,दौगुना कर दिया है और सीवरेज लाइन कर,,फीकल सेप्टेज कर, जैसे नए टैक्स हम पर थोप दिए।
आज हर परिवार कोरोना से परेशान है हर परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है ,, बच्चों की फीस तक नही भर पा रहे,,दो वक्त के राशन की व्यवस्था में हर मध्यमवर्गीय परिवार लगा हुआ है।
ऐसे समय पर ये अतिरिक्त कर बढ़ाना हर मध्यमवर्गीय परिवार के साथ अन्याय है इसका हम सब मिलकर विरोध करे, कोरोना को देखते हुए मेरा पूरे इंदौर के परिवार से निवेदन है आप स्वयं इस टैक्स के विरोध का वीडियो बनाकर अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ट्विटर, सोशल मीडिया पर डाले और अपने पड़ोसियों से रिश्तेदारों से भी डलवाये,, और मेरे फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर पर भी टैग करे इसके माध्यम से पहली बार इंदौर की जनता खुद अपना विरोध दर्ज करवाएगी,,और इस निरंकुश सरकार को अपना लगान वापस लेने पर मजबूर कर देगी।
तो आप सब दीजिये मेरा साथ,,बनाइए अपना विरोध का वीडियो, और दीजिये इस जनविरोधी गूँगी बहरी सरकार को अपना संदेश...
आपके साथ सदा खड़ा
आपका संजय शुक्ला
1 अप्रैल से ये रहेगा नया कर टैक्स
कचरा प्रबंधन शुल्क
रेट जोन - वर्तमान दर - 1 अप्रैल से लागू होने वाली दर
1 : आवासीय - 150 - 300
1: व्यावसायिक - 180 - 360
2 : आवासीय - 130 - 260
2: व्यावसायिक - 160 - 320
3 : आवासीय - 100 - 200
3: व्यावसायिक - 140 - 280
4 : आवासीय - 90 - 180
4: व्यावसायिक - 120 - 240
5 : आवासीय - 60 - 120
5: व्यावसायिक - 100 - 200
जलकर की दरें
कनेक्शन - वर्तमान दर - 1 अप्रैल से लागू होने वाली दर
1/२ इंच घरेलू - 200 - 400
1/२ इंच व्यावसायिक - 750 - 1500
1/२ इंच औद्योगिक - 1200 - 2180
3/4 इंच घरेलू - 300 - 600
3/4 इंच व्यावसायिक - 1200 - 2400
3/4 इंच औद्योगिक - 2100 - 4200
1 इंच घरेलू - 2400 - 4800
1 इंच व्यावसायिक - 2400 - 4800
1 इंच औद्योगिक - 3900 - 7800
1,1/२ (डेढ़)इंच घरेलू - 4200 - 8400
1,1/२ (डेढ़)इंच व्यावसायिक - 4200 - 8400
1,1/२ (डेढ़) इंच औद्योगिक - 8400 - 16800
2 इंच घरेलू - 8400 - 16800
2 इंच व्यावसायिक - 8400 - 16800
2 इंच औद्योगिक - 16800 - 33600
3 इंच घरेलू - 16500 - 33000
3 इंच व्यावसायिक - 16500 - 33000
3 इंच औद्योगिक - 33000 - 66000
4 इंच घरेलू - 32000 - 64000
4 इंच व्यावसायिक - 32000 - 64000
4 इंच औद्योगिक - 64000 - 128000
6 इंच घरेलू - 60200 - 120400
6 इंच व्यावसायिक - 60200 - 120400
6 इंच औद्योगिक - 120500 - 241000
सीवरेज उपभोक्ता प्रभार ( शहर की उन संपंत्तियों पर लगेगा जो सीवरेज लाइन से जुडी हैैं)
आवासीय - 240 रुपए प्रतिमाह
व्यावसायिक - 900 रुपए प्रतिमाह
औद्योगिक - 1308 रुपए प्रतिमाह
शासकीय और अर्धशासकीय - 240 रुपए प्रतिमाह
फीकल सेप्टेज मैनेजमेंट प्रभार (उन संपंत्तियों से लिया जाएगा जो सेप्टिक टैंक से जुडी हैं)
आवासीय - 160 रुपए प्रतिमाह
व्यावसायिक - 600 रुपए प्रतिमाह
औद्योगिक - 872 रुपए प्रतिमाह
शासकीय और अर्धशासकीय - 160 रुपए प्रतिमाह