Wednesday, 07 January 2026

इंदौर

इंदौर नगर निगम में संजीव श्रीवास्तव-अपर आयुक्त रोहित सीसोनिया की आपराधिक जोड़ी की खबर सबको लेकिन सब चुप…?

paliwalwani
इंदौर नगर निगम में संजीव श्रीवास्तव-अपर आयुक्त रोहित सीसोनिया की आपराधिक जोड़ी की खबर सबको लेकिन सब चुप…?
इंदौर नगर निगम में संजीव श्रीवास्तव-अपर आयुक्त रोहित सीसोनिया की आपराधिक जोड़ी की खबर सबको लेकिन सब चुप…?

ये हर बार 'संजीव'नी पाने वाले श्रीवास्तव कौन हैं?

इंदौर. 

इंदौर नगर निगम में एक इंजीनियर हैं- संजीव श्रीवास्तव! पिछले कई बरस से अपकी कुर्सी पर चिपके हुए। कोई अधिकारी आये-महापौर आये-श्रीवास्तव की कुर्सी यथावत है। निगम में किसी अधिकारी का जलवा देखना हो तो इनका देखिए। निगम कमिश्नर से भी ज़्यादा ताकतवर और किसी जनप्रतिनिधि की तो हैसियत ही नहीं इनसे पंगा ले सके। इंदौर नगर निगम का जल और ड्रेनेज विभाग का सालाना बजट है- लगभग 2000 करोड़ रुपये। 

ना एमआईसी वाले बोलेंगे, ना पार्षद, ना महापौर और ना ही कमिश्नर- मंत्री भी नहीं बोल पायेंगे। ड्रेनेज या पानी की लाइन डालने का काम इनकी नज़रे-इनायत के बिना हो हो नहीं सकता।

इन्होंने गंदे पानी की शिकायतें मिलने के बावजूद भी कुछ नहीं किया। इनके साथ थे निगम के अपर आयुक्त रोहित सीसोनिया जो छह माह से टेंडर अपनी कुर्सी के नीचे दबाकर बैठे थे। 

आपराधिक हद तक लापरवाह इन दोनों अधिकारियों के चेहरे देख लीजिए- बायें हैं सीसोनिया और दायें श्रीवास्तव! पुनश्च: श्रीवास्तव के ख़िलाफ़ कोई भी कारवाई होती है तो लोगों का पैसों से भरोसा उठ जाएगा।

@साभार!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News