इंदौर
खजराना गणेश मंदिर परिसर में बन रहे भक्त निवास, अन्न क्षेत्र एवं सत्संग सभागृह का कलेक्टर ने किया अवलोकन
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर : खजराना गणेश मंदिर परिसर में श्रीमती सूठीबाई दौलतराम छावछरिया पारमार्थिक ट्रस्ट की ओर से भक्तों की सुविधा के लिए लगभग 11 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनाए जा रहे भक्त निवास, अन्न क्षेत्र एवं सत्संग सभागृह के निर्माण कार्य का आज कलेक्टर टी. इलैया राजा एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने ट्रस्ट के अध्यक्ष बालकृष्ण छावछरिया, ट्रस्टी कुलभूषण मित्तल, अचल चौधरी, मंदिर के पुजारी पं. अशोक भट्ट, मोहन भट्ट आदि के साथ अवलोकन किया।
कलेक्टर ने सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं प्रगति की प्रशंसा करते हुए संपूर्ण जानकारी भी प्राप्त की। ट्रस्ट के प्रमुख बालकृष्ण छावछरिया ने बताया कि ये सभी निर्माण कार्य मार्च 2023 तक पूरे होने की उम्मीद है। हमारी कोशिश यही है कि जल्द से जल्द सभी निर्माण कार्य पूरे हों और भक्त उनका जल्द से जल्द लाभ उठाना शुरू कर दें। कलेक्टर एवं निगमायुक्त ने भवन निर्माण कार्य में जुटे इंजीनियर्स एवं अन्य लोगों से भी चर्चा की तथा कार्य की गति पर संतोष व्यक्त किया।