Monday, 26 January 2026

इंदौर

नगरीय निकायों के प्रत्येक वार्ड के हर घर में तिरंगा फहराने का लें संकल्प : मुख्यमंत्री श्री चौहान

Paliwalwani
नगरीय निकायों के प्रत्येक वार्ड के हर घर में तिरंगा फहराने का लें संकल्प : मुख्यमंत्री श्री चौहान
नगरीय निकायों के प्रत्येक वार्ड के हर घर में तिरंगा फहराने का लें संकल्प : मुख्यमंत्री श्री चौहान

हर घर तिरंगा" अभियान के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग आयोजित

इंदौर : राष्ट्रध्वज हमारे देश की पहचान और सम्मान का प्रतीक है। यह हमें देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वीर क्रांतिकारियों का स्मरण कराता है। आजादी का अमृत काल वह अवसर है जब हम हमारे नगर, प्रदेश तथा देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लें। यह बात आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के नगरीय निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को "हर घर तिरंगा" अभियान के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग द्वारा संबोधित करते हुए कही।

वीसी में इंदौर के नवनिर्वाचित महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव सहित निर्वाचित पार्षदगण शामिल हुए। इस अवसर पर इंदौर कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष से कलेक्टर श्री मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हम सभी के भीतर छुपे देश भक्ति की भावना को प्रकट करने का उत्सव है।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर घर में तिरंगा फहराए जाने का संकल्प लिया है। देश का राष्ट्रीय ध्वज सबका है इसलिए अब यह केवल विशेष स्थानों पर ही नहीं बल्कि हर वार्ड और घर में फहराया जाएगा। उन्होंने कहा की प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के निर्वाचित महापौर एवं पार्षद आज यह संकल्प लें की सभी वार्डों में कोई घर शेष ना रहे जहां तिरंगा ना फेरे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आग्रह करते हुए कहा कि सभी प्रदेशवासी अपनी मेहनत की कमाई से झंडा खरीदकर अपने घरों पर लगाएं।

उन्होंने नगरीय निकाय के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे लोगों को प्रेरणा दें कि अभियान के समापन के बाद सभी नागरिकजन पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रध्वज उतार कर अपने घर में किसी सुरक्षित स्थान पर सम्मानपूर्वक रखें। वीसी में हर घर तिरंगा अभियान का विस्तृत विवरण तथा नगरीय निकायों के दायित्व के संबंध में प्रेजेंटेशन भी दिया गया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News