इंदौर

श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर इंदौर का नि:शुल्क संचालित स्कुल रजत जयंती का सफरनामें की नई इबारत

sunil paliwal-Anil Bagora
श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर इंदौर का नि:शुल्क संचालित स्कुल रजत जयंती का सफरनामें की नई इबारत
श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर इंदौर का नि:शुल्क संचालित स्कुल रजत जयंती का सफरनामें की नई इबारत

इंदौर.

पालीवाल ब्राह्मण समाज इंदौर के नवयुवक मंडल द्वारा निरंतर बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले समाज के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा था. वर्ष 1990 में अतिथिगणो द्वारा विचार व्यक्त किए गए कि समाज का अपना भी स्कूल होना चाहिए. 

योजना बनाने का कार्य दिया : इस कार्यक्रम में समाज के पूर्व अध्यक्षोद्वय श्री लक्ष्मीनारायण जी जोशी एवं श्रीकृष्ण जी पुरोहित ने कार्यक्रम में ही उसकी रूपरेखा की योजना बनाने का दर्शाया इस संबंध में समाज के श्री श्याम सुंदर जी पुरोहित, डिप्टी कलेक्टर इंदौर के नेतृत्व में एवं हरलाल पालीवाल के सहयोगी के रूप में योजना बनाने का कार्य दिया गया. 

1990 में 31 मार्च को पंजीयन कराया : इस कार्य हेतु एक पंजीकृत समिति की आवश्यकता महसूस की गयी. प्रयासकर पालीवाल शिक्षा एवं विकास समिति का 31 संस्थापक सदस्यों द्वारा गठन कर वर्ष 1990 में 31 मार्च को पंजीयन कराया गया. उसके पश्चात भूखंड देखने एवं उस पर स्कुल निर्माण की प्रक्रिया आरंभ की गई. कुछ समय तक समाज के इमली बाजार भवन पर प्राथमिक कक्षाएं भी संचालित की गयी. 

स्वर्गीय नंदराम जी एवं पुत्र सदाशिव जी जोशी ने 5100 वर्गफुट भूखंड दान करने की मंशा जाहिर की : समिति की गठन के कुछ समय पश्चात एक प्रस्ताव पालीवाल नगर का आया था, लेकिन वह मुर्त रूप नहीं ले पाया था. फिर स्व. घनश्याम जी पालीवाल के प्रयासों से खजराना निवासी स्वर्गीय नंदराम जी एवं उनके पुत्र सदाशिव जी जोशी ने उनकी भूमि में से कम 5100 वर्गफुट भूखंड दान करने की मंशा जाहिर की वहीं यहां पर समाज का स्कूल निःशुल्क संचालित किया जाए, जो कि एम आर 9, रिंग रोड रॉबर्ट चौराहा इंदौर, मध्य प्रदेश के पास है. समाज ने उस प्रस्ताव को मान्य करते हुए शिक्षा समिति को यह प्रभार दिया. 

समिति के पास 7620 हजार स्क्वायर फीट का भुखण्ड उपलब्ध : समिति के कार्यकारिणी के सदस्यों ने ₹21000 का सहयोग देकर समिति को दान में दी गयी जमीन से लगी हुई 2520 वर्ग फीट उपलब्ध जमीन क्रय की गई. रोड तरफ के हिस्से पर दो दुकान श्री सदाशिव जी के परिवार जनों ने निर्माण की, उसके तारतम्य में 44’ 15 स्कूल में प्रवेश मार्ग श्री सदाशिवजी ने निःशुल्क उपलब्ध कराया. समिति के पास कुल भूखंड 7620 हजार स्क्वायर फीट का भुखण्ड उपलब्ध हो गया.

समिति के सदस्यों ने रूपये ₹1000 सहयोग राशि : समिति ने सदस्यता आरंभ कर समाजजनों से संपर्क किया व समिति के सदस्यों ने रूपये ₹1000 सहयोग राशि प्रदान कर दो कक्षो एवं चढ़ाव का निर्माण करवाकर स्कूल प्रारंभ करने की गतिविधि प्रारंभ की. उसके पश्चात समाज के ही श्री देवकिशन जी जोशी, श्री नरेश जी पालीवाल खजराना ने अपने परिजनों की स्मृति में कक्ष बनवाए. इसी कड़ी में स्व. मांगीलाल जी पालीवाल, श्री आनंदीलाल जी दवे, श्री लक्ष्मीनारायणजी व्यास, श्री पुरुषोतम जी पुरोहित एंव श्री नारायणजी जोशी देवपुरी (दादा) ने तल परिसर पर पांच कक्षों का एक साथ निर्माण कार्य कराया, जंहा पर बहुत ही सुंदर आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी नर्सरी से आठवीं तक निःशुल्क कक्षाएं संचालित की गई.

निर्माण समिति एवं सहयोगीकर्ता : उसके पश्चात चौकीदार का कमरा एवं प्रथम तल पर एक कक्ष का निर्माण समिति एवं सहयोगी कर्ताओं में श्री राजू जी जोशी पालदा, श्री प्रतापमाल जी जोशी, श्री राजेश जी जोशी के माध्यम से निर्माण कार्य कराया गया. शनै...शनै प्रथम तल पर 4 और कक्षो का निर्माण स्व. श्री किशनलाल जी जोशी एंव सुरेश जी व्यास की स्मृति एक कक्ष, श्री हरलाल जी पालीवाल एंव श्री हितेश जी व्यास एवं श्री अभिषेक जी पुरोहित अन्य 2 कक्षों के सहयोगी, श्री प्रतापमल जी जोशी, श्री प्रभुशंकर जी पालीवाल, श्री राजेन्द्र जी जोशी, श्री राजेश जी जोशी, श्री भोलीरामजी त्रिवेदी, ओमप्रकाश जी जोशी एवं कार्यकारिणी के चुनिंदा सदस्यों ने सहयोग देकर निर्माण करवाएं गए. इस प्रकार वर्तमान में 17 कक्ष स्कूल परिसर पर उपलब्ध है, साथ ही लगभग 4300 हजार स्क्वायर फीट भूखंड खेल एवं गार्डन हेतु उपलब्ध है.

स्टाफ का सराहनीय अतुल्यनीय सहयोग : श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर के प्रारंभ में अध्ययन कार्य हेतु प्राचार्य श्रीमती गिरिजा पाठक एवं वर्तमान प्राचार्य श्रीमती सोनिया वर्मा एवं प्रशासक भारती जोशी सहित अन्य स्टाफ का सराहनीय अतुल्यनीय सहयोग रहा. समिति की ओर से पूर्व अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर जी पुरोहित का स्कुल प्रारंभ करने में विशेष सहयोग रहा, आप समिति के निर्माण से लेकर 20 साल तक अध्यक्ष रहे. उनके उपरांत वर्तमान में श्री पुरुषोतम जी पुरोहित अध्यक्ष का दायित्व कुशलता पूर्वक निभा रहे हैं.

वर्तमान में कार्यकारिणी निम्नानुसार है :  श्री पुरुषोत्तम जी पुरोहित अध्यक्ष, श्री प्रतापमाल जी जोशी, उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण जी व्यास उपाध्यक्ष, हरलाल जी पालीवाल सचिव जगदीश जी जोशी सहसचिव, श्री राजेश जी जोशी कोषाध्यक्ष एंव कार्यकारिणी सदस्य श्री उदयशंकर जी व्यास, श्री ओम जी जोशी, श्री मनीष जी पुरोहित, श्री भोलीराम जी पुरोहित श्री भोलीराम जी त्रिवेदी श्री विजय जी पालीवाल, श्री राजेंद्र जी पालीवाल ,श्री संजय जी पुरोहित, श्री बृजेश जी बागोरा, श्री सतीश जी जोशी, श्री सुरेश जी जोशी, श्री रोहित जी पालीवाल, दीनदयाल जी जोशी, धर्मनारायण जी पुरोहित ,जयेश जी व्यास साथ ही तीनों समाज के पदेन अध्यक्ष सर्व श्री जसराज जी मेहता (52 श्रेणी), श्री भूरालाल जी व्यास (44 श्रेणी) एवं श्री राकेश जी जोशी (24 श्रेणी) से हैं.

दानदाताओं से संपर्क कर राशि एकत्रित : समिति ने अर्थक प्रयास कर समाज जनों से एवं अन्य दान दाताओं से संपर्क कर राशि एकत्रित की गई. इस सफरनामा में वर्तमान कार्यकारिणी के साथ ही सर्वश्री स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण जी जोशी, मोहनलाल जी जोशी, श्रीकृष्ण जी पुरोहित, नंदकिशोर जी बागोरा, श्री नारायणजी पुरोहित एवं श्री किशनजी दवे. श्री प्रकाश जी मेहता, श्री कमला शंकर जी जोशी (दासाहब) दोनों समाज के वर्तमान अध्यक्ष श्री भुरालाल जी  व्यास, श्री राकेश जी जोशी सहित श्री भवानी शंकर जी दवे, श्री शिवनारायण जी सेवानिवृत शिक्षक, श्री अशोक जी पालीवाल, श्री बालकृष्ण जी बागोरा  श्री जसराज जी मेहता, श्री जगदीश जी जोशी, श्री कीर्ति जी जोशी सनदी, लेखाकार,  सुश्री पिंकी व्यास एंव श्रीमती प्रियंका पुरोहित का सहयोग भी रहा.

विशेष रूप से सहयोगी स्कूल संचालन में रहे : श्री उदय शंकर जी व्यास श्री लक्ष्मी नारायण जी व्यास, श्री पुरुषोतम जी पुरोहित मुंबई से श्रीमती अमिता पालीवाल, पुष्पा विष्णु ट्रस्ट, धर्मचंद फाउंडेशन इंदौर जिनका निरंतर आर्थिक ठोस सराहनीय सहयोग हमें लगातार संबल प्राप्त होता रहा है, जिससे हम इस सफरनामा को पूर्ण कर रहे हैं. इसके साथ ही नाथद्वारा से श्री मदनलाल जी पालीवाल, अमेरिका से मा. गर्व प्रवण बागोरा के जन्म दिवस पर व समाज के अन्य परिजनों की स्मृतियों में सहयोग प्राप्त होता रहा हैं. 

इस दौरान एक व्रहत कार्यक्रम श्री कमल जैन गायक कलाकार के द्वारा साथी हाथ बढ़ाएं का कार्यक्रम नाथ मंदिर क्षेत्र इंदौर पर किया गया. जिसमें इंदौर शहर के ख्यातमान डॉक्टर एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने शिरकत किया. इस मिशन में स्टेट बैंक आफ इंदौर, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक एवं रोटरी क्लब इंदौर ग्रेटर का समय-समय पर सहयोग प्राप्त होता रहा हैं. स्कूल पिछले शैक्षणिक साल में 475 बच्चे अध्ययन रहे एवं बोर्ड का परीक्षा फल भी लगभग शत प्रतिशत रहा.

निःशुल्क कंप्यूटर का ज्ञान : यहां पर 6 से 8 वी तक के बच्चों को निःशुल्क कंप्यूटर का ज्ञान भी प्रदान किया जाता हैं. स्कूल में कंप्यूटर लेब एवं पुस्तकालय भी उपलब्ध हैं. पूर्व में राज्यसभा सांसद ओबैदल्लाखान आजमी के सहयोग से बाउंड्रीवाल का निर्माण करवाया गया था. स्कूल परिसर पर एक बोरिंग जिसमें पानी कम था. एक  अन्य बोरिंग विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया (बाबा) द्वारा हमारे कार्यकारिणी के सदस्य रोहित पालीवाल के प्रयास से विधायक निधि से नया बोरिंग करवाया गया, जिसमें समुचित पानी उपलब्ध है.

विशेष सहयोग प्राप्त होता रहा : उक्त कार्यकारिणी के साथ ही विशेष रूप से पूर्व सचिव ओम प्रकाश जी जोशी एवं सुंदर लाल जी जोशी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है. श्री मनीष जी पुरोहित ओडण मनीष पुरी वालों का विद्युत कार्य एवं अन्य सहयोग स्कूल प्रारंभ होने से ही सतत सहयोग प्राप्त होता रहा है, पिछले कई वर्षों से बच्चों को स्वीट्स का सहयोग 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को हमारे उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण जी व्यास द्वारा विशेष सहयोग प्राप्त होता रहा हैं.

मीडिया समूह : इस सफरनामे में हमारे समाज के पत्रकार श्री श्रृवण जी जोशी, श्री सुरेश जी दवे, श्री अभिषेक जी पुरोहित श्री प्रवीण जी जोशी, श्री शेखर जी बागोरा, पालीवाल वाणी समाचार, श्री दिनेश जी जोशी, श्री बंसीलाल जी, नई दुनिया एवं दैनिक भास्कर के विशेष सहयोग के कारण स्कूल की गतिविधियों को अपने समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित करते रहे है.ं

प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सभी सहयोगकर्ता का पुनः धन्यवाद एवं आभार : अंत में ज्ञात अज्ञात सहयोगकर्ता का उल्लेंख छूट गया हो तो उनके प्रति भी शिक्षा समिति धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए सफरनामा के सहभागी मानती हैं. प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सभी सहयोगकर्ता का पुनः समिति की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते है, भविष्य में निःशुल्क स्कुल संचालित करने में आपका सफरनामा कदम...कदम पर समिति को मिलता रहेगा. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News