इंदौर
लघु वेतन कर्मचारी संघ ने श्री पुरुषोत्तम बागोरा को प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोनित किया
पुलकित पुरोहित-कैलाश दवे
पुलकित पुरोहित-कैलाश दवे...✍
इंदौर. लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री महेश शर्मा ने जिलाधीश कार्यालय भू अभिलेख शाखा में पदस्थ कर्मचारी श्री पुरुषोत्तम बागोरा (बालक) को प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया.
इस मौके पर समाज के कोषमंत्री श्री शिवलाल पालीवाल ने कहा कि उत्सव मंत्री श्री पुरुषोत्तम जी बागोरा को लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर समाज एवं ईस्ट मित्रों परिवार में खुशी की लहर और खुशी का माहौल है. प्रभु श्री चारभुजा नाथ आपको इस सौंपे गए दायित्व को विधि सम्मत पूरा करने की शक्ति प्रदान करें. आप समाज, परिवार और अपने कर्मचारी संगठनों में अपनी लगन मेहनत ईमानदारी से कार्य करते हुए जिस उम्मीद और आशा से आपको प्रांतीय उपाध्यक्ष बनाया गया उन सभी की न्यायोचित हितों की रक्षा करेंगे ऐसी आशा व्यक्त करता हुं.
वहीं श्री पुरूषोत्तम बागोरा के प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोनित होने पर सर्वश्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष भुरालाल व्यास, मंत्री विजय जोशी, शिक्षा मंत्री रेवाशंकर जोशी, भवन मंत्री जितेन्द्र जोशी, कोषमंत्री शिवलाल पालीवाल एवं मदनलाल बागोरा, जे.आर.पालीवाल (एडवोकेट), ओम जोशी, जमनालाल व्यास, लक्ष्मीनारायण व्यास, मोहन बागोरा (एडवोकेट), महेश जोशी (राजु भैया), तपन व्यास, राजेश बागोरा, सुरेश पुरोहित, निर्मल जोशी, कमलेश व्यास, रमेश जोशी, शांतिलाल त्रिवेदी, कपिल व्यास, प्रमोद व्यास, कपिल पुरोहित, अनिल पुरोहित, आशीष जोशी, सुमित बागोरा, नरेश बागोरा, संतोष बागोरा, राजेन्द्र जोशी, पालीवाल वाणी से अनील बागोरा, सुनील पालीवाल, महेश जोशी, पुलकित पुरोहित, नरेन्द्र बागोरा, मुकेश जोशी, कैलाश दवे, कैलाश पालीवाल, मंदसौर से किशन व्यास ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की.
बता दे : वर्तमान में आप श्री पुरुषोत्तम बागोरा (बालक) पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इदौर के उत्सव मंत्री के पद पर असीन होकर सामाजिक उत्सवों में कड़ी मेहनत करते हुए समाज सेवा में समर्पित भाव से अपनी सेवाएं सतत् प्रदान कर रहे है. गोमाता के परम भक्त, प्रभु श्री चारभुजा नाथ पैदल यात्री संघ के प्रमुख साथ ही आप विभिन्न संगठनों में पदेन सदस्य के रूप में आपकी सराहनीय सेवाएं हमेशा बनी रहती है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. आप हमेशा प्रसन्नचित मुद्रा में रहकर सबका दिल जीत रहे हो.