इंदौर
श्रीमद भागवत कथा : सिंगापुर टाउनशिप में 11 दिसंबर से होगी
sunil paliwal-Anil paliwal
इंदौर : विराट जनसेवा समिति के बैनर तले 11 दिसंबर 2022 से सिंगापुर टाउनशिप में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट के नेतृत्व में होने वाली इस भागवत कथा की शुरुआत पहले दिन कलश यात्रा के साथ होगी. हजारों महिलाएं सिर पर कलश धारण कर यात्रा में चलेंगी.
चंद्रपाल उस्ताद व्यायाम शाला के कलाकार कलश यात्रा में करतब दिखाते हुए चलेंगे. पौराणिक प्रसंगों पर आधारित झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी. शुक्रवार को इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजक चिंटू सिलावट और साथी पप्पू शर्मा, राजेश पांडे, विक्की रघुवंशी, गुड्डू जैसवाल और संदीप शर्मा ने यह जानकारी दी.
प्रतिदिन होगा लक्की ड्रा
आयोजकों ने बताया कि कलश यात्रा में शामिल होनेवाली महिलाओं के लिए कथा स्थल पर प्रतिदिन लक्की ड्रा खोला जाएगा और आकर्षक उपहार भी वितरित किए जाएंगे. कथा स्थल पर फ्री वाय – फाय और चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. आयोजकों के मुताबिक कथा के निमंत्रण घर–घर बांटे जा रहे हैं. देवास नाके से मांगलिया तक का क्षेत्र भगवा पताकाओं से सजाया जा रहा है. जगह–जगह कथा से संबंधित होर्डिंग भी लगाए जा रहे हैं, ताकि लोगों तक कथा की सूचना पहुंच सकें.