इंदौर

श्रीमद भागवत कथा पालीवाल समाज में आयोजित : परमपिता का ध्यान करेंगे तो उनके चरणों में मिलेगा स्थान : स्वामी वेदमूर्तिनंन्द सरस्वती

Paliwalwani
श्रीमद भागवत कथा पालीवाल समाज में आयोजित : परमपिता का ध्यान करेंगे तो उनके चरणों में मिलेगा स्थान : स्वामी वेदमूर्तिनंन्द सरस्वती
श्रीमद भागवत कथा पालीवाल समाज में आयोजित : परमपिता का ध्यान करेंगे तो उनके चरणों में मिलेगा स्थान : स्वामी वेदमूर्तिनंन्द सरस्वती

इंदौर : 

  • सावन मास पर शहर के विभिन्न मंदिरों में धार्मिक आयोजनों का क्रम जारी है। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल होकर प्रभु का गुणगान कर रहे हैं। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर में दवे परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में प्रतिदिन श्रद्वालुजनों की अपार उमड़ती भीड़ को देख आयोजकर्ता खुश नजर आए. जहां प्रवित्र सावन माह मे श्रीमद् भागवत पुराण का गुणगान होता है, वहां प्रभु खुद दर्शन देते हैं.   

इंदौर श्री चारभुजनाथ मंन्दिर मे 20 जुलाई गुरूवार से 26 जुलाई तक श्रीमद् भागवत कथा अनंत विभूषित श्री श्री 1008 महामंडलेश्र्वर स्वामी वेदमूर्तिनंन्द सरस्वती जी महाराज के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत पुराण कथा प्रतिदिन दोपहर 2.00 बजें से शाम 5.00 बजे तक आयोजित की जा रही हैं. पालीवाल समाज में होने वाली कथा में आयोजक ने सभी धर्मप्रेमी जनता और समाजबंधुओं से सादर अनुरोा किया है कि कथा में आप सादर अंमात्रित हैं. 

श्रीमद् भागवत कथा का सावन माह में श्रवण करने से मानव जीवन में एक जन्म नहीं अपितु हमारे कई जन्मों के पापों का नाश होने के साथ ही हमारे शुभ कर्मों का उदय होता है. भगवत श्रवण से जीव के सभी पाप कर्म मिट जाते हैं. 

   

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News