इंदौर

श्री स्वर्णकार सोशल ग्रुप ने महाराजा अजमेर जी की जयंती धूमधाम से मनाई

गणेश सोनी
श्री स्वर्णकार सोशल ग्रुप ने महाराजा अजमेर जी की जयंती धूमधाम से मनाई
श्री स्वर्णकार सोशल ग्रुप ने महाराजा अजमेर जी की जयंती धूमधाम से मनाई

इंदौर : (गणेश सोनी...) मां अहिल्या की नगरी स्थित जाल सभा गृह इंदौर में श्री स्वर्णकार सोशल ग्रुप द्वारा महाराजा अजमेर जी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई. सैकड़ों सदस्यों के परिजनों के बीच श्री महाराजा अजमीढ़ जी ने दीप प्रज्जवलन कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. तत्पश्चात अमृता सोनी द्वारा महाराज अजमीढ़ जी की आरती की स्तृति की गई. 

सभागार में मौजूद सभी सदस्यों ने हाथों में दीपक लेकर अजमीढ़ महाराज जी की वंदना की कार्यक्रम में रंगोली डांस जैसे मनमोहक कार्यक्रम भी किए. रंगों से रंगोली बनाकर कहीं खूबसूरत आकृति बनाई गई. सभी कलाकार और सदस्य का सम्मान किया गया. पार्षद राजेश उदावत ने मोमेटो भेंट किए. इस ग्रुप में मारवाड़ी मेवाड़ा जयपुर थोक सभी समाज के लोग हमारे से जुड़े हुए हैं. छोटे बच्चे भारत माता झांसी की रानी सुभाष चंद्र बोस जैसे कई रूप में मंच पर उपस्थित थे.

मुख्य रूप से समाज के वरिष्ठ मास्टर मोहन लाल जी सोनी, मेवाड़ा समाज अध्यक्ष श्रीमती वंदना शैलेंद्र सोनी, ओम जी अन्य समाज के कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थी. कार्यक्रम के पश्चात सामूहिक परिजनों ने स्नेह भोज का आनंद लिया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News