इंदौर

MP के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में दवाइयों का टोटा, मरीज परेशान

Paliwalwani
MP के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में दवाइयों का टोटा, मरीज परेशान
MP के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में दवाइयों का टोटा, मरीज परेशान

इंदौर :

मध्य प्रदेश के सबसे बड़े एमवाय अस्पताल में दवाइयों की कमी हो गई है। मरीजों के स्वजन को यहां मिलने वाली दवाइयां बाजार से खरीदना पड़ रही हैं। इससे मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अन्य जिलों से आने वाले मरीजों को ज्यादा परेशानी हो रही है।

मरीजों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉक्टरों द्वारा पर्ची पर लिखी जाने वाली दवाइयां अस्पताल के स्टोर्स से नहीं दी जा रही हैं। जब पर्ची लेकर काउंटर पर जाते हैं तो चार में से तीन दवाइयों के लिए वहां मौजूद कर्मचारी मना कर देता है। पहले तो वह कहता है कि डॉक्टर से दूसरी लिखवा लो, बाद में दबी जुबान में धीरे से कहता है कि बाहर बाजार में मिल जाएगी, वहां से खरीद लो।

पैसा होता तो एमवाय में इलाज क्यों करवाते 

खरगोन से आए एक व्यक्ति ने बताया कि वह अपने पिता के उपचार के लिए यहां आया है। हम गरीब परिवार के हैं। प्राइवेट अस्पताल में पैसा खर्च कर उपचार नहीं करवा सकते, इसलिए यहां आए हैं। सुना है कि यहां के डॉक्टर अच्छा इलाज करते हैं, लेकिन यहां हमें दवाइयां बाहर के मेडिकल स्टोर से लाने के लिए कहा जा रहा है। इतना पैसा होता तो हम यहां उपचार करवाने आते ही क्यों।

पांच में से तीन दवाइयां नहीं 

एक अन्य मरीज जिनकी व्हील चेयर उनका बेटा और पत्नी धकेल रहे थे, ने बताया कि अधिक उम्र और कमजोरी की वजह से चल नहीं पता हूं। यहां सांस की बीमारी का उपचार करवाने आया हूं। डॉक्टर ने पांच-छह दवाइयां लिखी हैं। इसमें बुखार और अन्य दवाइयां हैं, लेकिन इसमें से तीन दवाइयां यहां नहीं हैं। अब हमें बाहर मेडिकल स्टोर से खरीदना पड़ेगी।

हमेशा चर्चा में रहता है अस्पताल

गौरतलब है कि मरीजों से दुर्व्यवहार, डॉक्टरों के देरी से आने, स्ट्रैचर परिजन के धकेलने से लेकर अन्य कई ऐसे मामले हैं, जिनके कारण एमवाय अस्पताल कई बार चर्चा में रहता है। इसके बाद भी यहां कोई न कोई समस्या हमेशा बनी ही रहती है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News