Thursday, 13 November 2025

इंदौर

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा की वृद्धजनों के लिए संवेदनशील पहल : तीन बुजुर्गों को दिलाया गया उनकी संपत्ति का अधिकार

sunil paliwal-Anil Bagora
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा की वृद्धजनों के लिए संवेदनशील पहल : तीन बुजुर्गों को दिलाया गया उनकी संपत्ति का अधिकार
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा की वृद्धजनों के लिए संवेदनशील पहल : तीन बुजुर्गों को दिलाया गया उनकी संपत्ति का अधिकार

बुजुर्ग माता-पिता की समस्याओं के निराकरण हेतु विशेष शिविरों के आयोजन का सिलसिला हुआ प्रारंभ

शिविरों को मिला बेहतर प्रतिसाद, अनेक बुजुर्गों की समस्याओं का हुआ हाथो-हाथ हुआ निराकरण

Sunil paliwal-Anil Bagora

इंदौर. 

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार बुजुर्ग माता-पिता की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष शिविर आयोजन का सिलसिला आज से प्रारंभ हुआ। जनसुनवाई के दिन आज सभी अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में आयोजित इन शिवरों को अच्छा प्रतिसाद मिला।

इस शिविर में बड़ी संख्या में बुजुर्ग माता-पिता पहुंचे और उन्होंने आवेदन दिया। बुजुर्ग माता-पिताओं की समस्याओं को गंभीरता और मानवीय संवेदना के साथ अधिकारियों द्वारा सुनकर उनका यथासंभव निराकरण किया गया। इस विशेष शिविर में अनेक समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। वहीं शेष प्रकरणों पर शीघ्र समाधान के लिए कार्यवाही सुनिश्चित की गई।

जुनी इंदौर एसडीएम कार्यालय में आयोजित हुए शिविर में तीन बुजुर्गों को उनकी संपत्ति का अधिकार दिलाया गया। एसडीएम श्री प्रदीप सोनी ने बताया कि आपसी सुलह और समझौते के साथ जिन बुजुर्गों को उनकी संपत्ति का हक दिलाया गया, उनमें खजराना क्षेत्र की रेहाना खान, शमशाद बी तथा स्कीम नम्बर 74 क्षेत्र के रविद्र मल्हान शामिल है।

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कहा कि यह पहला बुजुर्ग माता-पिता को सम्मान एवं सहारा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बुजुर्गों की समस्याओं के निराकरण में संवेदनशीलता और तत्परता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री वर्मा की पहल पर इंदौर में बुजुर्ग माता-पिता की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रति मंगलवार जनसुनवाई के दिन विशेष शिविर लगाये जाने का सिलसिला प्रारंभ किया गया है।

भरण पोषण अधिनियम के अंतर्गत आज एसडीएम कार्यालय बिचौली में आयोजित शिविर में आए हुए सभी बुजुर्गों को सम्मानपूर्वक बैठाया गया और उनका तिलक लगा कर  स्वागत किया गया। उनके लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई। सभी की शिकायत और आवेदनों पर तत्काल सुनवाई की गयी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News