इंदौर

पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री शंकरलाल जी जोशी (भैयाजी) ने लगाया शतक

Paliwalwani
पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री शंकरलाल जी जोशी (भैयाजी) ने लगाया शतक
पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री शंकरलाल जी जोशी (भैयाजी) ने लगाया शतक

इंदौर :

पालीवाल ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री शंकरलाल पिता काशीनाथ जी जोशी (भैयाजी) ने अपने जीवन काल में काफी संघर्ष करने अपना जो मुकाम हासिल किया, संभवता ओर कोई नहीं कर सकता. संपूर्ण पालीवाल समाज के प्रति अटूट आस्था र्प्रकट करते हुए ना जाने कितने परिवार को रोजगार देकर उनको आगे बढ़ाया. 

आपका मुल गांव टांटोल है, आप राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक निष्ठावान स्वयं सेवक ही रहे, कभी पद की लालसा नहीं रही. भारतीय जनसंघ के शुरूवाती दौर में एक साधारण सदस्य के रूप में आपने जनसंघ को एक मजबूती दी. जो आज भारतीय राजनीति में भाजपा के रूप में एक सितारे की तरहा धूम मचा रहा हैं. 

आप किसी परिचय के मोहताज नहीं है. आपके काम करने की शैली आज भी वैसी है, जो बरसों पहले थी. आपको समाज में विनोबा भावे के नाम से पुकारा जाता है. आपने जो भी मुकाम हासिल किया है, उसमें आपकी स्वयं की मेहनत है. एक सच्चा राष्ट्रीय स्वयं सेवक, सच्चा समाजसेवी और आदर्श पुरूष के रूप में आपकी समाजसेवा सराहनीय हैं.

आपके जीवनकाल के सफलतापूर्वक 100 वें वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में कई समाजसेवी संगठनों और राजनेताओं ने निवास पर पहुंचकर आपका सादगी पूर्ण जन्मदिन महोत्सव मनाया और आशीर्वाद प्राप्त किया.

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर रविवार को श्रीपालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ सुप्रसिद्ध समाजसेवी,लेखक श्री शंकरलाल जी जोशी (भैया जी) के 100 वें वर्षीय पूर्ण करने पर शाल, श्रीफल व उपरना पहनाकर कर अभिनंदन किया. इस मौके पर समाजसेवी मुकेश उपाध्याय, महेश जोशी, अनिल बागोरा, पंड़ित विजयशंकर पुरोहित, धनश्याम जोशी, आशु वैष्णव, विजय पटेल व सुरेश दवे ने बहुमान किया.

संगमेश्वर महादेव भक्त मंडल के श्री मुकेश उपाध्याय ने पालीवाल वाणी को बताया कि इसी के साथ हमारी टीम समाज के अन्य वरिष्ठ बुजर्ग सदस्यों के घर जाकर उनका हाल जाना. संगमेश्वर महादेव भक्त मंडल आगे भी वरिष्ठ समाजसेवियों के निवास पर जाकर उनका सम्मान करेंगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News