इंदौर

सिंधिया खानदान राजनीति को कलंकित और दूषित कर रहा : पं. सत्यनारायण सत्तन

Anil Bagora
सिंधिया खानदान राजनीति को कलंकित और दूषित कर रहा : पं. सत्यनारायण सत्तन
सिंधिया खानदान राजनीति को कलंकित और दूषित कर रहा : पं. सत्यनारायण सत्तन

यंग इंडिया क्लब द्वारा झांसी की रानी के बलिदान दिवस पर आयोजित : सेवाभावी लोगों एवं प्रतिभाओं का सम्मान

इंदौर : (Anil Bagora...) भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रकवि पं. सत्यनारायण सत्तन ने आज खुले मंच से ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लिए बिना कहा कि सिंधिया परिवार ने जिस तरह उस समय अंग्रेजों के प्रति अपनी खानदानी भक्ति को प्रदर्शित किया और झांसी की रानी के साथ गद्दारी की ठीक उसी तरह अब यह खानदान भाजपा में आकर राजनीति को दूषित और कंलकित कर रहा है। जो लोग मुखौटा लगा-लगाकर बात करते हैं, उनकी असलियत हमें समझना होगी। आज भाजपा में हर किसी को प्रवेश मिल रहा है।  यह देखते ही नहीं कि वह दलबदलू है, गद्दार है या क्या है। कांग्रेस में अब जितने भी नेता बचे हैं, वे न तो दलबदलू ,हैं न गद्दार हैं, वे समाज, देश और पार्टी के प्रति समर्पित नेता हैं। इंदिराजी के समय में जो हालत हमारी थी, अब वही हालत कांग्रेस की हो गई है।

पं. सत्तन ने अपने चिर-परिचित अंदाज में आज सुबह यंग इंडिया क्लब द्वारा किला मैदान स्थित झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के प्रतिमा स्थल पर उनके बलिदान दिवस पर आयोजित कायर्क्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उक्त खरी-खरी बातें कही। इस अवसर पर प्रदेश महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अर्चना जायसवाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थीं, जबकि हंसदास मठ के पं. पवनदास शर्मा, महंत अमितदास एवं अखंडधाम के संत राजाराम भी इस दौरान उपस्थित थे। प्रारंभ में यंग इंडिया क्लब के अध्यक्ष श्याम अग्रवाल, यशवंत गायकवाड़, श्रवण गोधा, विनोद व्होरा, सुधीर सेठिया, रमेश सेन, सुधीर काला आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।

इसके पूर्व वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं ने झांसी की रानी के बलिदान दिवस पर मानव श्रृंखला बनाकर एकता–अखंडता का संदेश दिया। अतिथियों ने जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियों का वितरण भी किया और शहर के सेवाभावी एवं प्रतिभावान लोगों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान भी किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामप्रसाद दुबे के परिजनों, उमरावमल सेठिया की उत्तराधिकारी ममता रांका एवं चेरी भंडारी, जगन्नाथ वर्मा के पुत्र ओम वर्मा का सम्मान किया और श्रद्धा-सुमन सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष मोहनलाल सोनी, बेटी बचाओ अभियान की रेणुका चंदेल एवं पिछले सात वर्षों से लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने वाली सुश्री नवीन खरखड़िया को भी सम्मानित किया।

शहर की चुनिंदा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में आल इंडिया यूनिवर्सिटी पावर लिफ्टिंग में पहली महिला स्वर्ण पदक विजेता सुश्री सरगम चौहान, रांची, झारखंड में वर्ष 2022 में कुश्ती में कांस्य पदक विजेता आनंद यादव, वाणिज्यकर विभाग की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पदक जीतने वाले म.प्र. टीम के कप्तान विपिन जोशी, हैंडबाल में म.प्र. टीम को वर्ष 2021 में कांस्य पदक दिलाने वाले केशव खत्री जैसी प्रतिभाओं को रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड से अलंकृत किया गया। इस अवसर पर वीरसिंह छाबड़ा द्वारा देशभक्ति के गीत भी तिरंगा लहराकर प्रस्तुत किए गए। अतिथियों को स्मृति चिन्ह राजेश शर्मा, दिनेश अग्रवाल, मोनिक मालवीय, शिवशंकर ठाकुर, सुधीर काला, मंजूलता अग्रवाल, सतनबाई यादव, देवीसिंह सेंगर, लक्ष्मीनारायण पाठक, हरनामसिंह धारीवाल आदि ने भेंट किए। 

वरिष्ठ भाजपा नेता पं. सत्तन ने इस अवसर पर अपनी ही पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सिंधिया परिवार ने तब झांसी की रानी के साथ गद्दारी की थी और अब वही काम उन्होंने कांग्रेस के साथ किया और मातृ संगठन को धोखा देकर सरकार गिराई। यह परिवार राजनीति को दूषित और कलंकित कर रहा है। महारानी लक्ष्मीबाई के पावन बलिदान दिवस पर हम सबको संकल्प करना चाहिए कि राजनीति में अच्छे लोग आएं और समाज एवं देश के लिए अच्छे काम करें। उन्होंने कांग्रेस के वर्तमान नेताओं की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि अब कांग्रेस में जितने भी नेता बचे हैं वे न तो दलबदलू हैं, न गद्दार हैं, बल्कि वे सब समाज, देश और पार्टी के प्रति समर्पित लोग हैं। पं. सत्तन ने भाजपा में हर  किसी  के प्रवेश पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि पार्टी सबको घुसेड़ रही है। यह भी नहीं देखती कि वह दलबदलू हैं या गददार है। संचालन  सुधीर काला ने किया और आभार माना मोहित अग्रवाल ने।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News