Thursday, 13 November 2025

इंदौर

पालीवाल समाज के वरिष्ठ भामाशाह ब्रह्मलीन श्री भोलीराम जी दवे की स्मृति में रेफ्रिजरेटर भेंट

sunil paliwal-Anil Bagora
पालीवाल समाज के वरिष्ठ भामाशाह ब्रह्मलीन श्री भोलीराम जी दवे की स्मृति में रेफ्रिजरेटर भेंट
पालीवाल समाज के वरिष्ठ भामाशाह ब्रह्मलीन श्री भोलीराम जी दवे की स्मृति में रेफ्रिजरेटर भेंट

इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के गौरवशाली भामाशाला एवं हमारे आदर्श ब्रह्मलीन श्री भोलीराम जी दवे (ग्राम. बामन टुंकड़ा) की पावन स्मृति में दिनांक 20 सितंबर 2025 को हमारे आराध्य देव श्री चारभुजा नाथ मंदिर में समाज के उपयोग हेतु दवे परिवार की ओर से सर्वश्री सुरेश जी दवे (पूर्व कार्यकारिणी सदस्य एवं पालीवाल गौरव के संपादक), कैलाश जी दवे, मोहनलाल जी दवे, पुखराज जी दवे (दवे परिवार राजवाडा) द्वारा समाज को भोजन प्रसादी हेतु रेफ्रिजरेटर भेंट समर्पित किया.

आपके द्वारा समाज को समय-समय पर समाजहित में महत्वपर्ण सेवाएं प्रदान करते हैं, हम सबके लिए अत्यंत ही सराहनीय एवं प्रेरणादायी कार्य हैं. यह अनुपम दान समाज सेवा एवं संस्कारों की एक मिसाल प्रस्तुत करता हैं. ब्रह्मलीन श्री भालीराम जी दवे निरंतर समाजहित, परोपकार और सेवा भावना में अग्रणी रहें. उन्हीं के पदचिह्नों पर चलते हुए श्री दवे परिवार ने सेवाकार्य के प्रति अपनी भावनाएं प्रकट करते हुए एक अनुपम पहल कर समाज के प्रत्येक सदस्य को गौरवाविंत किया हैं,

पालीवाल समाज में भोजन प्रसादी की व्यवस्था में यह रेफ्रिजरेटर दीर्घकाल तक उपयोगी सिद्ध होगा और समाज की सामूहिक गतिविधियों को और भी सुदृढ़़ बनाएगा. और हम सबके लिए बहुउपयोगी भी साबित होगा. इस पुण्य कार्य के लिए प्रबंध कार्यकारिणी समस्त दवे परिवार का हार्दिक आभार एवं साधुवाद प्रकट करती हैं तथा यह विश्वास व्यक्त करती है कि ऐसे आदर्श कार्यों से समाज में सहयोग एवं सेवा भावना की परंपरा और अधिक प्रगाढ़़ होगी. हम सब ऐसी उम्मीद करते है कि श्री दवे परिवार राजबाड़ा को श्री चारभुजानाथ जी हमेशा उन्नति और प्रगति में अग्रसर बनाएं रखें. 

  • निवेदक : अध्यक्ष श्री भुरालाल जी व्यास, मंत्री श्री विजय शंकर जी जोशी एवं कोषमंत्री श्री शिवलाल जी पालीवाल एवं समस्त प्रबंध कार्यकारिणी 44 श्रेणी इंदौर, मध्य प्रदेश

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News