इंदौर
राशन माफिया फिर बनाने लगा अवैध दुकानें
Paliwalwaniइंदौर : गत वर्ष जनवरी में जिला प्रशासन ने एक बड़ा राशन घोटाला उजागर करते हुए उसमें लिप्त राशन माफिया भरत दवे व अन्य के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की और मोती तबेला स्थित उसके कार्यालय और अन्य निर्माणों को भी तोड़ दिया था। जेल से छूटने के बाद राशन माफिया ने एक बार फिर मोती तबेला स्थित अंगद हनुमान मंदिर परिसर में अवैध दुकान का निर्माण शुरू करने के प्रयास किए, जिसके चलते आद्य गौड़ ब्राह्मण समाज ट्रस्ट ने कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने आरोप लगाया कि राशन माफिया भरत दवे द्वारा ट्रस्ट की भूमि पर स्थित मंदिर परिसर में अवैध दुकान के निर्माण का फिर प्रयास किया जा रहा है और असामाजिक तत्वों के जरिए मंदिर के पास खुली जमीन पर भी गड्ढा खोदकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। समाज के पदाधिकारियों ने भी मौके पर जाकर देखा तो निर्माण सामग्री रखी हुई मिली और मजदूरों द्वारा काम किया जा रहा था।
मौके पर मौजूद भरत दवे, विजय दवे और उसके भाई तुषार दवे ने डराया-धमकाया और गाली-गलौज भी की, जिसके चलते ट्रस्ट की ओर से पदाधिकारियों ने कलेक्टर मनीष सिंह से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें राशन माफिया द्वारा पुन: मंदिर की जमीन पर कब्जा करने और अवैध निर्माण, अतिक्रमण की शिकायत और प्रमाण भी सौंपे। इस पर कलेक्टर मनीष सिंह ने दो टूक कहा कि इस तरह के माफिया बख्शे नहीं जाएंगे और अगर जेल से छूटने के बाद भी वे इस तरह की गतिविधियों में लिप्त रहते हैं तो प्रशासन एक बार फिर उनके खिलाफ पूर्व की तरह कड़ी कार्रवाई करेगा। कलेक्टर ने अन्य सभी तरह के माफियाओं को भी इसी तरह की चेतावनी दी है।